Site icon knowledgese

2024 Honda Elevate Price In India: इस गाड़ी के फीचर देखकर हो जाओगे हैरान, कीमत हे बहुत ही कम!

2024 Honda Elevate Price In India

2024 Honda Elevate Price In India: ये तो सभी जानते है की भारत में Honda कंपनी के Cars को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है और यदि बात हो  2024 Honda Elevate के बारे में तो ये कार सभी लोगों की दिल की धक्दन है. कंपनी ने इस Honda Company ने Honda Elevate कार को भारत में 4 September 2023 में लॉन्च किया था। लेकिन यदि आप भी अपने लिए एक ऐसी गाड़ी चाहते है जो की अपने फीचर के साथ साथ माइलेज और बड़ी स्पेसिफिकेशन के मामले में भी दमदार हो तो आप 2024 Honda Elevate खरीद सकते है. इस पोस्ट में हम आपको 2024 Honda Elevate Price In India और 2024 Honda Elevate Feature के बारे में जानकारी देने वाले है. यदि आप भी अपने लिए ये गाड़ी खरीदना चाहते हे तो इस ओसत में 2024 Honda Elevate के बारे में पूरी जानकारी है.

2024 Honda Elevate Features (2024 Honda Elevate फीचर के बारे में जानकारी)

2024 Honda Elevate Features

2024 Honda Elevate Feature के बारे में बात करें तो हमें इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे शानदार फीचर के साथ साथ इस कार में हमें डुअल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को को मिल जाते है जो की एडवांस क्वालिटी के है.

2024 Honda Elevate Engine Power (2024 Honda Elevate इंजन के बारे में जानकारी)

2024 Honda Elevate Engine के बारे में बात करें तो बता दें की इस कमर में हमें 1.5L पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन काफी  पावरफुल इंजन 119 bhp इंजन हे जो की 145 Nm की Torque जेनरेट कर सकता है, वही इस गाड़ी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और साथ ही CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो की काफी दमदार इंजन होता है.

2024 Honda Elevate Design (2024 Honda Elevate डिजाईन के बारे में जानकारी)

2024 Honda Elevate Design काफी स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है।कंपनी ने इस गाड़ी में बढ़ा सा ग्रिल, स्टाइलिश हैडलैंप्स, एलईडी DRLs, उंची ग्राउंड क्लियरेंस दी गई है, इसके अलावा इस  कार के इंटीरियर की बात करें तो हमें इस कार में Honda के तरफ से 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही काफी बढ़ा केबिन मिलता है जो की काफी स्पेस देता है.

2024 Honda Elevate Price In India (2024 Honda Elevate कीमत के बारे में जानकारी)

2024 Honda Elevate Price In India के बारे में बताए तो भारत के बाज़ार में इस कार को आप एक्स शोरूम ₹11.56 लाख रुपए से लेकर के ₹16.42 लाख रुपए के बीच  में खरीद सकते है. लेकिन यदि आपको इस गाड़ी कीमत ज्यादा लगती है तो आप इस गाड़ी को आसन EMI प्लान के तहत भी खरीद सकते है जिसमे आपको कुछ downpayment करना हे और बाद में आसन किश्त का भुगतान करना है.

Yamaha R15 V4 Price In India: KTM की भी छुट्टी करदें ये गाड़ी, 51 किमी. तक का माइलेज देने वाली अब सस्ते में

Exit mobile version