Maybach EQS 680 Launch: दोस्तों यदि आप को भी एक ऐसी गाड़ी लेना हे जिसमे आपको माइलेज भी अच्छा मिले और उसकी लूकिंग भी सही हो , लेकिन आप ये नहीं तय कर पा रहे हो की कोन सि गाड़ी आपको लेना हे तो हम आपके लिए इस पोस्ट में ऐसी गाड़ी के बारे ने जानकारी लेकर आये ही जो की न केवल आपको अचकचा माइलेज देगी बल्कि वो बहुत ही कम समय में चार्ज भी हो जाएगी.
Table of Contents
ToggleMaybach EQS 680 Specification
इसके पहियों में टू-टोन कलर ऑप्शन होगा। जो इस कार को एलीट लुक देगा। कार को सामने से बेहद शानदार लुक दिया गया है। यह कार बड़े आकार के टायर और 15 स्पीकर के साथ आएगी। कार की पिछली पैसेंजर सीट पर 11.6 इंच की स्क्रीन होगी। कार के इंटीरियर में 4-डी साउंड सिस्टम और 64-कलर एम्बिएंट लाइट्स हैं। मर्सिडीज-बेंज मेबैक ईक्यूएस 680 का मुकाबला बाजार में रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी से होगा।
Maybach EQS 680 Engine
इस गाड़ी में आपको बहुत ही पावरफुल इंजन मिलने वाला हे बता दें की यह मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 एसयूवी सेगमेंट की एक कार है। कंपनी पांच टू-टोन रंग पेश करती है। यह चार सीटों वाली कार है और इसमें अधिक पावर के लिए डुअल मोटर है। यह इंजन सड़क पर 658 HP की हाई पावर और 950 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।
Maybach EQS 680 Top Speed
अभी फ़िलहाल अपनी नई मर्सिडीज-बेंज मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी लॉन्च करेगी। ये गाड़ी केवल 31 मिनट जो की कंपनी बताती हे में चार्ज हो जाएगी और इसे एक बात चार्ज में 600 किमी तक चला सकते हे , और केवल 4.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेगी।
Maybach EQS 680 Battery Life
यह एक ऑल-व्हील ड्राइव कार है। जो खराब सड़कों पर कार को बेहतरीन पावर देती है। इसमें 135 kWh की बड़ी बैटरी कॉन्फ़िगरेशन होने की उम्मीद है। यह बैटरी 22 किलोवाट के चार्जर से 6 घंटे 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, 200 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से कार महज 31 मिनट में चार्ज हो जाती है।
Maybach EQS 680 Price Details
बता दें की इस कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के प्राइस के बारे में नहीं बताया है , लेकिन कंपनी इस गाड़ी को जल्द ही मार्किट में लांच करेगी. जो की दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इस कार को 3.80 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जाएगा। मर्सिडीज मेबैक कंपनी का बेहद शानदार मॉडल है और यह कंपनी का अपडेटेड वर्जन होगा।