Oppo A59 5G Launch In India

Oppo A59 5G Launch In India: लोग जिस मोबाइल का इन्तेजार कर रहे थे उनका इन्तेजार अब पूरा हो चूका फाइनली ओप्पो ने अपना A59 5G  स्मर्त्फोने भारत में लांच कर् दिया हे जो की अपने दमदार फीचर से सभी मोबाइल की छुट्टी कर देगा. और इसकी कीमत भी इतनी कम है की  हर कोई इसे खरीद सकता है| बता दें की अभी Oppo ने शुक्रवार को भारत में Oppo A59 5G स्मार्टफोन को पेश किया।

बता दें की इस फ़ोन में एक किफायती 5G हैंडसेट के रूप में आने वाला A59 5G, Oppo A58 5G का सक्सेसर है, जिसे पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। बता दें की इस A59 5G  फ़ोन में आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन में एक 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है, जो 720 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में आपको  5,000mAh की बैटरी पैक की गई है।

Oppo A59 5G Specification Details

6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo A59 5G, जानें कीमत और फीचर्स

जानकारी के लिये बता दें की ये  Oppo A59 5G कंपनी के इन-हाउस ColorOS 13.1 पर चलता है, जो Android 13 पर आधारित है। फोन में 750 nits की पीक ब्राइटनेस और 96 प्रतिशत एनटीएससी हाई कलर गैमट सपोर्ट के साथ ​​​​90Hz डिस्प्ले मिलता है। यह MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट पर काम करता है, जिसे माली-जी57 एमसी2 जीपीयू, 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया हे|

Oppo A59 5G Camera Quality

कैमरे की क्वालिटी के हिसाब से भी ये फोन ठीक ठाक हे, इस मोबाइल में कीमत के अनुसार कैमरे की क्वालिटी मिलेगी.Oppo A59 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है – f.2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का मेन शूटर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का बोके कैमरा। फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर है, जो की एवरेज हे|

Latest News Update

Oppo A59 5G Battery Life

यदि इस A59 5G  की बात करें तो 33W SUPERVOOC फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। ओप्पो का दावा है कि फोन 30 मिनट में 52 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ आता है।

Oppo A59 5G Price In India

यदि इस Oppo A59 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999/-  रुपये है। हैंडसेट 6GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है।  यदि आप इसे खरीदना चाहते हे तो आप A59 5G की सेल 25 दिसंबर से ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन पर खरीद सकते हे|

Oppo A59 5G CashBack Discount Offer

बता दें कि यदि आप इस मोबिली को  SBI कार्ड, IDFC First बैंक, Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड, AU Finance बैंक और रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो स्टोर्स से One Card के जरिए खरीदते हे तो आपको  1,500 रुपये का कैशबैक और छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का फायदा मिलेगा|

KNOWLEDGESE

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!