Balchad And Mustard Oil For Hair:बालछड़ और सरसों के तेल का करे इस्तेमाल, मजबूत बनेंगे बाल, दूर हो जायगी झड़ते बालों की समस्या, तो करें ये उपाय

 

Use Balchad And Mustard Oil For Hair Fall :आज के समय में अधिकतर लोगों को जड़ते बालों की समस्या आम हो गयी है,इस समस्या से सभी लोग परेशान है। काम की टेंशन, प्रदूषण और अनियमित खानपान इन कारणों से आज लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगे हैं। इसके अलावा, बालों की सही देखभाल न करने की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं या झड़ने लगे हैं। वैसे तो बालों की समस्याओं को दूर करने का दावा करने वाले कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल बालों को बहुत नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में बालों से संबंधित समस्याओं से बचने के लिए आप डॉक्टर  की सलाह व आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारों के अनुसार बालछड़ और सरसों के तेल का उपयोग करने से बालों के झड़ने की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

Monsoon Hair care Tips: get rid of hair fall problem with this amazing  mustard oil home remedy for thin falling hair - झड़ते बालों की परेशानी दूर  करेगा सरसों के तेल का

बालछड़ और सरसों के तेल का इस्तेमाल:

जब आप बालछड़ और सरसों के तेल का उपयोग करते हैं तो इससे एक औषधिय युक्त तेल तैयार होता है। जो बालों के संक्रमण को दूर कर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक होता है। जो की  बालो के लिए वरदान जेसा होता है,बालछड़ और सरसों के तेल को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

  • इस तेल को बनाने के लिए आपको बालछड़ लेनी होगी। यह आप करीब दो चम्मच बालछड़ का पाउडर भी ले सकते हैं। यह जड़ी बूटी आपको पनसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आपको करीब 4 बड़े चम्मच सरसों के तेल की आवश्यकता होगी।
  • सबसे पहले इस तेल को बनाने के लिए आप तेल को गर्म करें उसमें बालछड़ का पाउडर मिला लें और मिक्स करदे
  • जब तेल ज्यादा गर्म हो जाए तो गैस को बंद कर दें।
  • गुनगुने तेल को आप बालों की जड़ों पर लगा सकते हैं। धियान रहे ज्यादा गरम न हो तेल
  • इसके अलावा आप तैयार तेल को किसी कांच की शीशी में भरकर कर स्टोर कर लें।
  • इस तेल से स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और बालों को मजबूती प्रदान होगी।
  • तेल की मसाज आप रात में करें, ताकि तेल को आप अगली सुबह धोएं।
  • बालों के धोने के लिए आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
  • बालछड़ का उपयोग करना वैसे तो सेफ होता है, लेकिन आप इसके इस्तेमाल से पहले आयुर्वेदाचार्य की सलाह ले सकते हैं। वह आपके बालों की मौजूदा स्थिति के आधार पर आपको सही सलाह दे पाएंगे।
  • Knowledgese.com

बालछड़ और सरसों के तेल के फायदे:

आईये जानते  है बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए बालछड़ का उपयोग सदियों से केसे किया जा रहा है। एंटीऑक्सिडेंट और सूजन-रोधी एंजाइम्स से युक्त बालछड़ सिर के स्कैल्प को पोषण प्रदान करती है और बालों के रोम को मजबूत करने में सहायक होती है। बालछड़ बालों के ग्रोथ को बेहतर करती है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने में भी सहायक होते हैं। इसके अलावा जब आप बालछड़ और सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों को गहराई से पोषण मिलता है। सरसों के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड, आयरन और कैल्शियम पाए जाते हैं, यह सिर की स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर बालों को मजबूती प्रदान करते हैं। और यह हमारे जड़ते बालो की समस्या में फायदा पहुचाते है

Latest News Update

 

 

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!