Infinix Hot 40i Launch In India
Infinix Hot 40i Launch In India:  यदि आप अपने लिए बेस्ट फोन लेना चाहते है तो आज इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर वाले फोन के बारे में जानकारी देने वाले है जो की अपने दमदार फीचर से सभी फ़ोन को टक्कर दे रहा है. इस फ़ोन में आपको 32 MP. का कैमरा और साथ साथ बेस्ट फीचर मिलते है जो की इस कीमत में किसी और में नहीं मिलेंगे. बता दें की चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix का Hot 40i पिछले वर्ष सऊदी अरब में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध कराया गया था। इसी के साथ ये फोन 256 GB की स्टोरेज वाला देश में सबसे कम प्राइस का स्मार्टफोन हो सकता है। इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यदि आप भी अपने लिए ये फ़ोन लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको Infinix Hot 40i Launch In India और Infinix Hot 40i Feature के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.

Infinix Hot 40i Feature Details (Infinix Hot 40i फीचर की जानकारी)

Infinix Hot 40i Launch In India

बात करें यदि इस फ़ोन में  प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 SoC दिया गया है, बता दें की ये फ़ोन  8GB RAM, Xboost गेमिंग इंजन और 256 GB तक की स्टोरेज के साथ मिलता है, जो की काफी ज्यादा स्पेस हे. इसी के साथ साथ इस फ़ोन में  माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में AI सपोर्ट वाला डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें आपको 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है वही फ़ोन में  फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Infinix Hot 40i Storage Capacity (Infinix Hot 40i स्टोरेज की जानकारी)

इससे पहले एक रिपोर्ट में Infinix Hot 40i को 8 GB + 128 GB और 8 GB + 256 GB के वेरिएंट्स में लाए जाने की जानकारी दी गई थी। यह देश में 256 GB की स्टोरेज के साथ सबसे कम प्राइस वाला स्मार्टफोन भी हो सकता है। इसे अगले सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी। डुअल-सिम (नैनो) वाले Infinix Hot 40i में Android 13 पर बेस्ड XOS 13.0 दिया गया है। इसमें 6.56-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 60 Hz से 90 Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 480 nits के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।

Latest News Update

Infinix Hot 40i Battery Power (Infinix Hot 40i बैटरी की जानकरी)

जानकरी के लिए बता दें की इस फ़ोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी मिलती है जो की आपको 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 163.59 x 75.59 x 8.30 mm और वजन लगभग 190 ग्राम का है।

Infinix Hot 40i Colour Option (Infinix Hot 40i कलर की जानकारी)

ये फ़ोन आपको  चार कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इनमें से एक Palm Blue कलर होगा। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्लो डिजाइन हो सकता है और यह प्राकृतिक रोशनी में कलर बदलने का इफेक्ट दे सकता है। क्वालिटी के अनुसार इस फ़ोन में बहुत ही शानदार कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है.

Honor 90 5G Discount Offer: 10000/- का भारी डिस्काउंट 512GB स्टोरेज और 200MP कैमरा वाले इस फोन पर, जल्दी लो फ़ायदा

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

2 thoughts on “Infinix Hot 40i Launch In India :32 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 mAh की बैटरी वाला ये दमदार फ़ोन जल्द भारत मे!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!