Tata Nexon ev Dark Edition Design Details (Tata Nexon ev Dark Edition के डिजाईन के बारे में जानकारी)
बात करें इस Tata Nexon ev Dark Edition के लुक की तो इस गाड़ी में आपको डार्क एडिशन नेक्सॉन ईवी को ब्लैक शेड मिलता है। वही इस गाड़ी में इसका फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स और अलॉय वील भी ब्लैक हैं, इसके अलावा इस गाड़ी के अंदर ब्लैक लेदर शीट्स मिल जाती हैं, जो इसके लुक में चार चांद लगाती है।
Tata Nexon ev Dark Edition Feature Details (Tata Nexon ev Dark Edition के फीचर के बारे में जानकारी)
यदि बात करें इस गाड़ी के फीचर के बारे में तो बता दें की Tata Nexon ev डार्क एडिशन में 12.3 इंच का शानदार एक टच इफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो की एडवांस क्वालिटी की गाड़ियों में आता है. वही इस गाड़ी गाड़ी में आपको जो ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसी शानदार खूबियों से सजाया गया है। निगरानी के लिए गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा, और मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जर भी दिया गया है जो की फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
Tata Nexon ev Dark Edition Range (Tata Nexon ev Dark Edition की क्या रेंज होगी?)
जब भी कोई गाड़ी लेने की बात आती है तो लोग हमेशा गाड़ी की रेंज के बारे में ही पता करते है. बता दें की ये गाड़ी आपको सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देती है वही इस गाड़ी को 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से भी चला सकते है. पॉवर के लिए गाड़ी में 40.5 kWh की बैटरी लगी है, जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर पेयर है।
Tata Nexon ev Dark Edition Price In India (Tata Nexon ev Dark Edition की भारत में क्या कीमत है?)
[…] […]