Site icon knowledgese

Aashiq Banaya Apne 2 Release: इमरान हाशमी नहीं होंगे इस बार आशिक बनाया अपने 2 में, ये हीरो होगा, देखे नाम!

Aashiq Banaya Apne 2 Release

Aashiq Banaya Apne 2 Release: ये तो सभी को पता है की इमरान हाशमी  की किसिंग किंग भी कहा जाता है और इनकी एक से एक बढ़कर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है, लेकिन क्या हो यदि इस बार आशिक बनाया  आपने 2 में इमरान हाशमी  न हो, जी हां.जानकारी के मुताबिक 19 साल पहले आई उनकी फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ का सीक्वल बनने जा रहा है. लेकिन इस बार इमरान हाशमी पिक्चर में नहीं होंगे. यदि आपको नहीं पता तो आपको इस पोस्ट में हम Aashiq Banaya Apne 2 Release के बारे में जानकारी देने वाले है.

Aashiq Banaya Apne 2 Release ( आशिक बनाया आपने 2 कब होगी रिलीज़?)

Aashiq Banaya Apne 2 Release: बता दें की टाइगर 3’ के बाद से ही इमरान हाशमी चर्चा में हैं.  और हाल ही में इस वक्त उनके खाते में कई फिल्में हैंलेकिन इन सभी के बिच एक खबर आ रही है की इमरान हाशमी की 19 साल पुरानी पिक्चर का सीक्वल बनने जा रहा है. और इस बार इस फिल्म के सीक्वल में इमरान हाशमी नहीं होंगे. और इमरान हाशमी की जगह ‘आदिपुरुष’ फिल्म  के लक्ष्मण यानी सनी सिंह इनका किरदार करते नजर आने वाले है.

Aashiq Banaya Apne 2 Release (आशिक बनाया आपने 2 में हीरो कोन होगा?)

बता दें की ‘आशिक बनाया आपने’ साल 2005 में रिलीज हुई थी. और इस फिल्म ने उस समय के बेस्ट हीरो इमरान हाशमी के अलावा तनुश्री दत्ता और सोनू सूद जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए थे. वही इस फिल्म के गाने और स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई थी, हर जगह इनके ही गाने सुने जा सकते थे, और किसिंग किंग कहे जाने वाले  इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर’ का टैग भी उस समय मिल गया था.लेकिन इस बार शायद इमरान हाशमी इस फिल्म में नहीं देखे जायेंगे.

Fighter OTT Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर इस दिन देखे घर बेठे

19 साल पहले आई इस पिक्चर का सीक्वल बनेगा?

बता दें की आशिक बनाया आपने का पार्ट 2 करीब 19 साल के बाद बनेगा और ऐसे में यदि इमरान ही नहो होंगे तो लोगों को कुछ अलग तो लगेगा ही. बता दें की इमरान हाशमी की ‘आशिक बनाया आपने’ का पार्ट 2 बनने जा रहा है. लेकिन ये भी सुनने में आ रहा है की खुद इमरान हाशमी ने  इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है. औरअभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की ऐसा उन्होंने क्यों कहा है.

Exit mobile version