Amazon Year End Sale Offer: दोस्तों यदि आप भी न्यू मोबाइल लेना चाहते हे Motorola के मोबाइल पर अमेज़न द्वारा शानदार ऑफर दिया जा रहा हे जो की सभी कस्टमर के लिए ऑफर हे. बता दें किस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने जुलाई 2023 में इसी साल अपने नए स्मार्टफोन, Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra लॉन्च किया था। दोस्तों यदि आप अभी अपने लिए एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हे जिसमे बहतरीन फीचर मिले तो आप इस फ़ोन को ले सकते हे.
Table of Contents
ToggleAmazon Sale Offer For Motorola Razr 40
बता दें की ये फ़ोन अच्छे बजट में अच्छा स्मार्टफोन हो Motorola का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Amazon Year End Sale में इस फोन को आप अच्छे डिस्काउंट के साथ ले सकते हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हे|
Motorola Razr 40 Display
बता दें की ये फ़ोन जो की Motorola Razr 40 में आपको 6.9 इंच का बड़े साइज में P-OLED Display मिल जायेगा। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2640 और पिक्सल डेंसिटी (413 PPI) का है। इसके अलावा 144 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। साथ ही Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी शामिल है, जो की गेमिंग और कैमरा पिक्चर को बहुत अच्छा बनाता हे|
Motorola Razr 40 Camera Quality
इस फ़ोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। इस फोन में 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 32 MP का वाइड एंगल कैमरा सेटअप स्क्रीन फ्लैशलाइट के साथ मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे से भी 4K @30 पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो की बहुत शानदार फीचर हे.
Amazon Motorola Phone Year-End Sale Offer
बता दें की Motorola के फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra के फोन में अभी फिलहाल प्राइस कुछ कम हुई हे. बता दें की Motorola के फ्लिप स्मार्टफोन के कीमतों में 10,000 रुपए तक का गिरावट हुआ है। Motorola कंपनी ने जब अपने फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। तब Motorola Razr 40 का कीमत लगभग 59,999 रुपए था। कीमत में 10000 रुपए का गिरावट होने के बाद अब इसका नया कीमत 44,999 रुपए है। वहीं Motorola Razr 40 Ultra का लॉन्च कीमत लगभग 89,999 रुपए था अब कीमतों में गिरावट के बाद इसका नया कीमत 72,999 रुपए है।
Motorola Razr 40 EMI Offer Details
बता दें की आप Motorola Razr 40 को EMI के द्वारा 9 महीने के लिए फाइनेंस करते हैं। तो आपको ₹5,000 हर महीने देना होगा, और आपको कुछ इंटरेस्ट भी देना होगा, लेकिन अगर आप ऑफर का लाभ उठाते हैं। और HDFC Bank के माध्यम से फाइनेंस कराते हैं। तो आपको ₹2,859 का डिस्काउंट मिल जायेगा। यानी कि डिस्काउंट के बाद ब्याज 0% का होगा।
वहीं अगर आप Motorola Razr 40 Ultra को EMI से फाइनेंस पर 9 महीने के लिए खरीदेंगे। तो आपको 8,111 रुपए हर महीने देंगे पड़ेंगे। साथ में 16 परसेंट का ब्याज भी लगेगा। हालांकि HDFC Bank से फाइनेंस कराने पर आपको 4,638 रुपए का डिस्काउंट मिल जायेगा।