boAt Lunar Embrace Display Size (boAt Lunar Embrace डिस्प्ले के बारे में जानकारी )
डिस्प्ले के बारे में बात करें तो बता दें की Lunar Embrace स्मार्टवॉच मेटल बॉडी बिल्ड के साथ आती है और स्मार्टवाच में 1.51-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इस घडी में IP68 रेटेड है.
boAt Lunar Embrace Connectivity (boAt Lunar Embrace कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी)
बाकि फीचर के अलावा इस घडी में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शन भी मिलता है,उससे आप अपने फोन को कनेक्ट करने के बाद कॉल सुन सकते है और वार्तालाप कर सकते है. कॉल के लिए इस घडी में 20 कॉन्टैक्ट को स्टोर करने की सुविधा भी मिलती है।
boAt Lunar Embrace Advance Feature (boAt Lunar Embrace के एडवांस फीचर के बारे में जानकरी)
वही यदि इस वाच में एडवांस फीचर के बारे में बात करें तो बता दें की इस में हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग , हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्ट्रैस और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। वही इस घडी में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड भी शामिल हैं।इसमें गेम और म्यूजिक कंट्रोल भी शामिल हैं। यदि यूजर कुछ समय तक शांत रहता है तो ये घडी उसको अलर्ट करती है
boAt Lunar Embrace Battey Power (boAt Lunar Embrace की बैटरी की जानकारी)
बता दें की कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। जो की काफी बढ़िया है.
boAt Lunar Embrace Price In India (boAt Lunar Embrace की भारत में क्या कीमत है?
यदि आपको ये स्मार्ट वाच लेना है तो बता दें की boAt Lunar Embrace को देश में 2,899 रुपये में लॉन्च किया गया हे और इस boAt Lunar Embrace को आप Amazon इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है
100 घंटे की बैटरी लाइफ और अपने दमदार फीचर वाली ये घड़ी आज होगी लांच
[…] […]
[…] […]
[…] boAt Lunar Embrace Launch: ये घड़ी चले एक चार्ज में 7 दिन, … […]