Bollywood Actor Sajid Khan Death

Bollywood Actor Sajid Khan Death : बता दें की एक्टर साजिद खान उर्फ़ बिरजू अब इस दुनिया में नहीं रहे. बता दें की वो बहुत ही शानदार कलाकार थे और उन्होंने अपने करियर में चुनिंदा फिल्मों में काम किया. और आपकी जानकारी के लिए बता दें की  उन्हें खासतौर पर ब्लॉकबस्टर फिल्म मदर इंडिया के लिए याद रखा जाता है. इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन का रोल प्ले किया था.  और वो जाते जाते अपनी यादें लोगों के लिए छोड़ गए|

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर

Sajid Khan Died Veteran Actor Was Known For Films Like Mother India Maya Passed Away | कैंसर से जंग हार गए 'मदर इंडिया' फेम साजिद खान, 70 साल की उम्र में दुनिया

बता दें आज पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, और समय समय पर वो अपने अच्छे कलाकारों को धीरे धीरे खोते चले जा रहे हे, उसका दुःख न केवल बॉलीवुड को बल्कि हम सब को हे. बता दें की  अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर साजिद खान की डेथ हो गई है. एक्टर ने मदर इंडिया में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन का रोल प्ले किया था. अपनी एक्टिंग और चुलबुले अंदाज से उन्होंने सभी का ध्यान खींचा था और उनका रोल काफी पावरफुल था. एजेंसी PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन 71 साल की उम्र में कैंसर से हुआ.

Knowledgese.com

22 दिसम्बर को हुआ उनका निधन

जानकारी के लिए बता दें की वो कुछ दिनों से  कैंसर से जंग लड़ रहे थे. और आखिर में शुक्रवार 22 दिसंबर  को उनका निधन हो गया.’ बता दें कि साजिद पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर थे और उन्हें लेकर किसी के पास ज्यादा जानकारी नहीं थी. साजिद के बेटे समीर ने अपने पिता के बारे में बातें की. उन्होंने बताया कि वे उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और वे केरल में सेटल हो गए थे.

उनका था छोटा करियर

नहीं रहे मदर इंडिया के बिरजू, 66 साल पहले अपनी एक्टिंग से किया था खूब इंप्रेस | Sajid Khan death Bollywood actor mother india blockbuster film dilip kumar nargis raj kumar | TV9 Bharatvarsh

उन्होंने इंडस्ट्रीज में कम मूवी ने काम किया  था लेकिन अपने  एक्टिंग से सभी का दिल जित लिया था, वो उन्होंने इसके बाद सन ऑफ इंडिया नाम की फिल्म में काम किया. इस फिल्म से उन्हें देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी पहचान मिली. इसके बाद साल 1966 में माया फिल्म में भी उनकी खूब प्रशंसा की गई थी. उनके और प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जिंदगी और तूफान, दहशत और हार्ट एंड डस्ट जैसी फिल्मों का भी हिस्सा थे.बॉलीवुड के सभी कलाकार को उनका फिल्म जगत में योगदान नहीं भूलना चाहिए|

Latest News Update

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!