Site icon knowledgese

Comet EV Launch In India: 230 किमी. की रेंज वाली आ रही हे बहुत ही सस्ती, बैटरी को चार्ज करें सबसे जल्दी, फीचर तो हैरान करने वाले!

Comet EV Launch In India

Comet EV Launch In India: यदि आप भी अपने लिए दमदार गाड़ी कम कीमत में लाना चाहते हे तो  आपके लिए Comet EV Launch In India हो गई जो की अपने दमदार फीचर और शानदार रेंज के कारण सभी के दिल की धड़कन बन गई है. बता दें की देश में कुछ वर्ष पहले बिजनेस शुरू करने वाली MG Motor ने अब अपनी एडवांस फीचर वाली Comet EV को फास्ट चार्जिंग के साथ  लोच कर दिया है और इस गाड़ी में Excite FC और Exclusive FC वेरिएंट्स दिया जा रहा है जो की काफी बेहतरीन होने वाला है. यदि आप भी अपने लिए ये गाड़ी लाना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको Comet EV Launch In India के बारे में जानकारी और Comet EV Feature के बारे में जानकारी दी गई है ताकि आपको इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त जो जाएँ.

Comet EV Engine Power (Comet EV के इंजन और पॉवर के बारे में जानकारी)

यदि बात करें इस गाड़ी के चार्जिंग के बारे में तो बता दें की इस गाड़ी में नए 7.4 kW AC फास्ट चार्जिंग विकल्प दिए गये है जो की इस Comet EV को 3.5 घंटे में ही पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है, जबकि मार्किट में आने वाली गाड़ी इतने कम समय में फुल चार्ज नहीं होती है. वही इस गाड़ी की 12 इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं, और गाड़ी की बैटरी 17.3 kWh की है। यह टू-डोर, फोर सीट वाली सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक है, यदि गाड़ी के डिजाईन के बारे में बात करें तो Comet EV की लंबाई 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm और ऊंचाई 1,631 mm की है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देती है।

Comet EV Feature Details ( Comet EV के फीचर के बारे में जानकारी)

Comet EV के फीचर के बारे में बात करें तो बता दें की ये गाड़ी टू-डोर, फोर सीट वाली सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक है, वही इस गाड़ी की इलेक्ट्रिक मोटर 41.42 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, देखने के लिए दमदार क्वालिटी की शानदार  10.25 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। इनमें से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए है। वही इन दमदार फीचर के अलावा इस गाड़ी में वॉयस असिस्टेंट शामिल है ,और म्यूजिक ऐप्स, पेमेंट ऐप्स, कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और हार्डवेयर को इंटीग्रेट किया गया है।

इस कार के लांच से पहले ही लिक हुए दमदार फीचर और कीमत, फीचर हैरान कर देंगे

Exit mobile version