Facebook Massenger Updates For Call and Massages

Facebook Massenger Updates For Call and Massages: यदि आप भी फेसबुक पर मेसेज और कॉल कर रहे हे तो आपको अब ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं क्यों की Meta अपने इंस्टेंट मसेजिंग प्लेटफॉर्म Messenger पर यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट लेकर आ रहा है। सोशल मीडिया दिग्गज ने मैसेंजर और फेसबुक पर पर्सनल मैसेज और कॉल्स के लिए डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शुरू करने की घोषणा की है। इनके अलावा आपको ये भी बता दें की  कंपनी का दावा है कि यह फीचर यूजर के मैसेज को प्रोटेक्ट करेगा और ज्यादा सुरक्षित भी बनाएगा।

बता दें की फेसबुक इस  सिक्योरिटी फीचर को कई सालों के प्रयास और टेस्टिंग के बाद लेकर आ रही है। इसके अलावा कंपनी नए फीचर्स भी पेश कर रही है जिससे यूजर्स अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बना पाएंगे। यदि आपको नहीं पता तो हम इस ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि मैसेंजर 2016 से यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एनेबल करने का ऑप्शन दे रहा है।

Facebook Massenger Updates For Call and Massages

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के फायदे ये रहेंगे

ताज़ा जानकारी के मुताबिक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान करता है जिसमें डिलीवरी कंट्रोल शामिल हैं। इससे यूजर्स को यह चुनने की सुविधा मिलती है कि उन्हें कौन मैसेज भेज सकता है और साथ ही साथ ऐप लॉक भी शामिल है। इसके अलावा ब्लॉक और मैसेज रिक्वेस्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर भी मिलते हैं। जानकारी के लिए बता दें की एक डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूजर्स के दोस्तों और फेमिली के साथ शेयर किए गए मैसेज और कॉल कंटेंट के सेफ्टी के लिए अतिरिक्त लेयर प्रदान करता है। ये मैसेज और कॉल यूजर्स के डिवाइस से निकलने से लेकर रिसिवर के डिवाइस तक पहुंचने तक सेफ रहते हैं। इसका मतलब कि Meta समेत कोई भी यह नहीं देख पाएगा कि क्या भेजा गया है या क्या कहा गया है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूजर्स को मैसेंजर में ज्यादा सिक्योर चैट प्रदान करेगा।

Facebook Massenger Updates For Call and Massages

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के अलावा ये नए फीचर्स भी किए हैं

Desapering massage: मैसेंजर पर गायब होने वाले मैसेज अब सेंड होने के 24 घंटे बाद तक रहेंगे। डिसअपीयरिंगग मैसेज होने पर यूजर्स को भी नोटिफाइड किया जाएगा।

Photo and Video Upgrade: Meta का दावा है कि यूजर्स मैसेंजर पर रोज 1.3 बिलियन से ज्यादा फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। कंपनी अब फोटो और वीडियो का एक्सेस आसान बना रही है, फोटो क्वालिटी को एडवांस कर रही है, आकर्षक लेआउट जोड़ रही है और ज्यादा कंट्रोल प्रदान कर रही है, जिससे यूजर्स स्टोरेज में किसी भी फोटो या वीडियो पर जवाब या रिप्लाई दे सकें।

Edit a Massage: यह फीचर यूजर्स को 15 मिनट के अंदर मैसेज एडिट करने की सुविधा देगा।

Read Reciept Control: मैसेंजर का नया रीड रिसिप्ट कंट्रोल यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देगा कि क्या वे चाहते हैं कि जब उनके मैसेज पढ़े जाएं तो अन्य लोग उन्हें देख पाएं।

source From:- gadgets360.com

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेश से हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में ये काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक knowledgese.com एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!