Site icon knowledgese

Fighter Movie On Day 18: फाइटर जैसी बड़ी फिल्म नहीं कमा पाई 200 करोड़, 18वें दिन बहुत बुरा हाल!

Fighter Movie On Day 18: फाइटर जैसी बड़ी फिल्म नहीं कमा पाई 200 करोड़, 18वें दिन बहुत बुरा हाल!

Fighter Movie On Day 18: बीते महीने 25 जनवरी को रिलीज़ हुई फाइटर दिनों दिन कमाई करती जा रही है, लेकिन बता दें की अभी तक इस मूवी ने अपने 200 करोड़  रूपये का आंकड़ा पार नहीं किया है. बता दें की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 25 जनवरी को ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहा इस फिल्म ने अपने शुरू के 4 दिन में ही 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार का लिए था, वही इस फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. बता दें की ये मूवी दिनों दिन कम कमाई करती जा रही है. और ऐसे में अब फिल्म के Fighter Movie On Day 18 का रिकॉर्ड भी सामने आ गया है जो की बहुत ही चौकाने वाला है.

Fighter Movie On Day 18 ( फाइटर फिल्म के 18वें दिन का हाल)

Fighter Movie On Day 18 के लिए बता दें की इस मूवी ने अभी तक भी 200 करोड़ रूपये का ये आंकड़ा भी पार नहीं किया है. लेकिन अब हालांकि इस बीच फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव भी देखा गया लेकिन रिलीज के तीसरे शनिवार के बाद थर्ड संडे को एक बार फिर ‘फाइटर’ के कलेक्शन में उछाल आया है. चलिए यहां जानते हैं ‘फाइटर’ ने रिलीज के तीसरे रविवार यानी 18वें दिन कितनी कमाई की है?

Fighter Movie On Day 18 (‘फाइटर’ ने 18वें दिन कितना कलेक्शन किया?)

बता दें की अभी ‘फाइटर’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और ये फिल्म शुरू शुरू में तो अच्छा काम कर  रही थी, लेकिन अब धीरे धीरे ये आंकड़ा बहुत ही कम होता अ रहा है. बता दें की इतनी बड़ी मूवी होने के बावजूद इसके ‘फाइटर’ अब 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है. यदि  बात करें इस फिल्म के पहले दिन की तो ‘फाइटर’ ने 22.5 करोड़ रुपयों से खाता खोला था. वही इस फाइटर मूवी ने अपने पहले ही हफ्ते करीब  146.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी,

लेकिन बाद में  दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 41 करोड़ की कमाई की.बता दें की अभी हाल ही में ‘फाइटर’ ने तीसरे शुक्रवार जहां 1.75 करोड़ की कमाई की और शनिवार ‘फाइटर’ की कमाई 3.65 करोड़ रही है. लेकिन अब Fighter Movie On Day 18 की जानकारी भी सामने आ गई हे बता दें की फाइटर ने अपने 18वें दिन रविवार दिनांक 11 फरवरी को करीब 4 करोड़ रूपये की कमाई की हे और अब तक फाइटर फिल्म की कुल कमाई करीब 196.90 करोड़ रूपये हो गई है. जो की जानी मानी वेबसाइट sacnilk.com के अनुसार है.

Fighter Movie Starcast (फाइटर की स्टार कास्ट)

बता दें की इस फिल्म के ऋतिक रोशन के अवाला दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है। वही इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने  स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी, दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी और अनिल कपूर ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी की भूमिका निभाई है। फिल्म के टीज़र से ही लग रहा था की ये मूवी अपना बहुत कमाल दिखाएगी, लेकिन अभी 5 वें दिन के बाद कुछ इस फिल्म की रफ़्तार कम हो गई है.

Hritik Roshan Fighter की दिन के अनुसार कमाई की लिस्ट 

फाइटर फिल्म की 1 दिन की कमाई  22.5
फाइटर फिल्म की 2 दिन की कमाई  39.5
फाइटर फिल्म की 3 दिन की कमाई  27.5
फाइटर फिल्म की 4 दिन की कमाई  29
फाइटर फिल्म की 5दिन की कमाई  8
फाइटर फिल्म की 6 दिन की कमाई  7.5
फाइटर फिल्म की 7 दिन की कमाई  6.5
फाइटर फिल्म की 8 दिन की कमाई  6.00
फाइटर फिल्म के पहले हफ्ते की कुल कमाई 146.5 Cr.
फाइटर फिल्म की 9 दिन की कमाई  5.75
फाइटर फिल्म की 10 दिन की कमाई  10.5
फाइटर फिल्म की 11 दिन की कमाई  12.5 Cr.
फाइटर फिल्म की 12 दिन की कमाई  3.35
फाइटर फिल्म की 13 दिन की कमाई  3.35
फाइटर फिल्म की 14 दिन की कमाई  3.00Cr
फाइटर फिल्म की 15 दिन की कमाई  2.75 Cr
फाइटर फिल्म के दुसरे हफ्ते की कुल कमाई  41 Cr.
   
फाइटर फिल्म की 16 दिन की कमाई  1.75
फाइटर फिल्म की 17 दिन की कमाई  3.65
फाइटर फिल्म की 18 दिन की कमाई  4.00
अब तक फाइटर की कुल कमाई :-  196.90 CR.

TBMAUJ Movie On Day 3: निचे गिरते गिरते बची शाहिद-कृति की ये फिल्म, 3 दिन में ये हाल!

Exit mobile version