Site icon knowledgese

Fire Boltt Armour स्मार्टवॉच, आ गई 25 दिन की बैटरी वाली स्मार्टवॉच कालिंग के साथ, कीमत 1499/-, देखे जानकारी 

Fire Boltt Armour Smartwatch

Fire Boltt Armour Smartwatch: यदि आप भी ऐसे घडी की तलाश कर रहे हे जिसमे आपको कालिंग सुविधा भी मिले और उसकी बैटरी भी अच्छी चले तो आपका इन्तेजार ख़त्म हो गया हे. Fire-Boltt ने स्मार्टवॉच सेग्मेंट में नए वियरेबल को पेश किया है, जो की मर्केतं में बहुत अच्छे फीचर के साथ लांच हुई हे. बता दें की कंपनी की ओर से लेटेस्ट वियरेबल Fire-Boltt Armour में 1.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।  400 x 400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। इस Fire Boltt Armour Smartwatch  का डिजाइन आकर्षक है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग और बिल्ट-इन माइक के साथ आती है।

Fire-Boltt Armour Price In India

यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हे तो आप इस गाड़ी को  भारत में 1499 रुपये में खरीद सकते है। यदि इस घडी में कलर की बात करें तो Black, Camo Black, Green, Gold Black, और Silver Green कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon ई-कॉमर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Fire-Boltt Armour Specifications Details

Fire-Boltt Armour के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो यह 1.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है जो की बहुत शानदार वेरिएंट के साथ अति हे. और बता दें की इस घडी में नेविगेशन के लिए कंपनी ने एक बड़ा क्राउन बटन और वॉच में ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी है। यह इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट फंक्शन भी है। स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई कलर कॉम्बिनेशन दिए हैं जिससे कि इसका लुक काफी आकर्षक लगता है।

Fire-Boltt Armour Health Feature

इस घडी में आपको बहुत शानदार फीचर के साथ साथ  हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 लेवल आदि दिए हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही स्मार्ट नोटफिकेशंस, वेदर अपडेट, केल्कुलेटर, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स हैं।

Fire-Boltt Armour Battery

बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 600mAh की बैटरी है, यह 8 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। यह क्लासिक मोड की बैटरी लाइफ बताई गई है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह 5 दिन तक चल सकती है। वहीं स्टैंडबाय टाइम 25 दिन का बताया गया है।

Exit mobile version