Google Pixel 9 Pro Feature Details (Google Pixel 9 Pro फीचर की जानकारी)

Google Pixel 9 Pro Launch In India: यदि आपको लगता है की iPhone सबसे दमदार फ़ोन हे तो बता दें की गूगल ने अपना न्यू मोबाइल भारत में लांच कर दिया हे जो की अपने शानदार फीचर से लोगों का दिल जीत रहा है. बता दी न की भारतीय बाजार ने हमेशा Google के फोन को अपनाया है, और जैसे ही हम नए साल के शुरुआती महीनों में कदम रख रहे हैं, लेकिन ये फ़ोन सीधा iPhone को टक्कर देगा क्यों की इस मोबाइल के फीचर के सामने बड़े से बड़े फ़ोन के फीचर भी फीके नजर आ रहे हे. बता दें की ये मोबाइल आपको 108MP कैमरा और 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा, यदि आप भी इस मोबाइल को लेना चाहते हे तो पोस्ट में हमने Google Pixel 9 Pro Feature, Google Pixel 9 Pro Price और Google Pixel 9 Pro Camera के बारे में पूरी जानकारी दी है.

Google Pixel 9 Pro Specifications Details (Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन की जानकारी)

Google Pixel 9 Pro Launch: iPhone को टक्कर देगा ये Google का फ़ोन, 108 MP. कैमरा और 12 GB वाले इस फ़ोन की सामने सब फ़ैल!

Google Pixel 9 Pro Specification के बारे में यदि बात करें तो बता दें ये Google Pixel 9 Pro एंड्रॉइड v14 पर आधारित होगा, और इसी के साथ साथ ये फ़ोन स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट और 3.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। यह तीन कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन, स्नो और ब्लैक में आएगा। उल्लेखनीय विशेषताओं में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5500mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 5G कनेक्टिविटी शामिल हैं।

Google Pixel 9 Pro Feature Details (Google Pixel 9 Pro फीचर की जानकारी)

Google Pixel 9 Pro Google Pixel 9 Pro Feature List
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
Display 6.65 inches (16.89 cm)
Rear camera 108 MP + 50 MP + 16 MP
Selfie camera 24 MP
Battery 5500 mAh
Price Starting Price 67,990
Launch Date Oct 2024

Google Pixel 9 Pro Display Size (Google Pixel 9 Pro के डिसप्ले की साइज़)

Google Pixel 9 Pro Launch: iPhone को टक्कर देगा ये Google का फ़ोन, 108 MP. कैमरा और 12 GB वाले इस फ़ोन की सामने सब फ़ैल!

Google Pixel 9 Pro Disaplay के बारे में बताएं की इस मोबाइल में  6.65-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है जो की सुपर AMOLED पैनल होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400px और पिक्सेल घनत्व 396ppi होगा। और इसी के साथ साथ इस फ़ोन में  डिस्प्ले में एक पंच-होल डिज़ाइन होगा, जो 1600 निट्स तक की अधिकतम चमक और 120Hz ताज़ा दर प्रदान करेगा।

Google Pixel 9 Pro Battery & Charger (Google Pixel 9 Pro की बैटरी की जानकारी)

Google Pixel 9 Pro Battery की बात करें तो बता दें की इस फ़ोन में  5500mAh की मजबूत लिथियम-पॉलीमर बैटरी होगी, जो दुर्भाग्य से हटाने योग्य नहीं होगी। वाची इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ 80W फास्ट चार्जर के साथ आएगा। डिवाइस रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

Google Pixel 9 Pro Camera Quality (Google Pixel 9 Pro की कैमरा क्वालिटी की जानकारी)

Google Pixel 9 Pro Camera  ही सबसे शानदार फीचर है. बता दें की इस मोबाइल में आपको  रियर कैमरा सेटअप में 108MP + 50MP + 16MP लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सिस्टम शामिल है। और इसी के साथस साथ इस मोबाइल में विडियो और इमेज के लिए एचडीआर, डिजिटल ज़ूम, क्वालिटी का शानदार और क्लियर कैमरा दिया गया है.  सामने की तरफ, 24MP का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा 1080p @ 30 एफपीएस तक वीडियो रिकॉर्डिंग की अनुमति देगा।

Latest News Update

Google Pixel 9 Pro RAM & Storage  (Google Pixel 9 Pro के स्टोरेज की जानकारी)

Google Pixel 9 Pro Storage के बारे में यदि बात करें तो इस फ़ोन में  12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी। जो की आप इस फ़ोन में कई सारी एप्लीकेशन को एक साथ भी अगर रन करते हे तो फ़ोन की स्पीड कम नहीं होगी.

Google Pixel 9 Pro Release Date & Price In India (Google Pixel 9 Pro की भारत में क्या कीमत होगी?)

Google Pixel 9 Pro Price के बारे में अभी तक ऑफिसियल कंपनी द्वारा कोई भी बात नहीं बतायी गई है लेकिन बड़ी बड़ी मोबाइल वेबसाइट की माने तो इस Google Pixel 9 Pro भारत में कीमत 67990/- हो सकती है. वही ये फ़ोन इसी साल  3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा, इस फ़ोन की शुरुआती कीमत ₹67,990 से शुरू होगी और मॉडल के अनुसार इसकी कीमत में बढ़त होगी.

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेश से हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में ये काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक knowledgese.com एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

2 thoughts on “Google Pixel 9 Pro Launch: iPhone को टक्कर देगा ये Google का फ़ोन, 108 MP. कैमरा और 12 GB वाले इस फ़ोन की सामने सब फ़ैल!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!