Health Care Tips: बढ़ जाएगी आपकी उम्र अगर रखेंगे इन बातो का धियान, रहेंगे स्वस्थ हमेशा के लिए,

आप कितने साल जिएंगे यह आपकी लाइफस्टाइल और पर्यावरण पर निर्भर करता है, कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने से व्यक्ति की जीवन जीने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करने से आप ज्यादा समय तक जी सकते हैं। आइए जानते हैं उन सभी चीजों के बारे में –

Health Care Tips

शराब का सीमित सेवन-

ज्यादा शराब का सेवन स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और जीवन काल को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप सीमित मात्रा में ही शराब का सेवन करें।

भरपूर पानी पीना-

हाइड्रेटेड रहने से आपके शरीर के सभी अंग अच्छी तरह से काम (Health Care Tips) करते हैं, जिससे आपकी ओवरऑल हेल्थ सही रहती है। कोशिश करें कि रोजाना कम से कम 2 लीटर पानी जरूर पिएं।

5 health hazards of drinking water after eating fruits.- फल खाने के बाद पानी पीने के 5 स्वास्थ्य जोखिक। | HealthShots Hindi

सोशल मीडिया पर कनेक्शन-

मजबूत सोशल कनेक्शन बनाए रखना और दोस्तों और परिवार का एक अच्छा नेटवर्क होने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, जिससे आपका जीवन काल लंबा होता है। मजबूत सोशल कनेक्शन होने से मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।

हेल्दी डाइट-

पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खाने से जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज,लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट को शामिल करना होगा, ओवरऑल हेल्थ पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और इससे आपकी उम्र भी बढ़ सकती है।

Top 10 Health Tips - Regency Healthcare Ltd.

फिजिकल एक्टिविटीज-

रोजाना व्यायाम करना आपकी हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित होता है। इससे इम्यून सिस्टम सही से काम करता है और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।

हेल्दी वेट मेंटेन करना-

मोटापे की वजह से सेहत से संबंधित कई तरह की समस्याओं का सामना  करना पड़ सकता है और इससे व्यक्ति की उम्र पर भी असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप हेल्दी डाइट लें और व्यायाम करें ताकि वजन को मेंटेन रखा जा सके।

DANGER ALERT: Are you losing weight without trying? 6 scary reasons it could be happening | The Times of India

पूरी भरपूर नींद लेना –

खराब नींद का पैटर्न कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ा होता है। रोजाना 7 से 9 घंटे की नींद लेना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे आपके ज्यादा जीने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

टेंशन कम लेना –

टेंशन का आपकी सेहत के साथ-साथ उम्र पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। टेंशन की वजह से आपको कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप स्ट्रेस को कंट्रोल करने की कोशिश करें।

 

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!