Honda Electric Bike launch In 2024, अब इन्तेजार की घड़ियाँ खत्म, हौंडा ने Launch की new गाड़ी, जाने पूरी खबर 

Honda Electric Bike Launch In 2023: सभी गाड़िया मार्किट में अपने नए नए गढ़िया ला रहे हे तो ऐसे में हौंडा कहा पीछे रहे वाले हे. होंडा ने यह खुशखबरी दी है सभी होंडा की गाड़ियों के चाहने वाले को की. वह अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बहुत जल्द लॉन्च करने वाले है. और सोशल मीडिया पर अपने इस प्लेन का खुलासा किया है.  कि 2024 में होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाला है.  टेक्नोलॉजी के जमाने को देखते हुए होंडा ने फैसला किया की जो भी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर आ रहे हैं. उन सबको टक्कर देने के लिए वह 2024 के अंत तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर भारतीय बाजार में उतरेंगे |

Honda Electric Bike में नए feature  क्या होंगे

होंडा की फर्स्ट इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर की बात करेंतो कंपनी द्वारा इस बाइक के फीचर के लिए अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है | लेकिन बाइक एक्सपर्ट के अनुसार यह बाइक मैं आपको बहुत टेक्नोलॉजी फीचर देखने मिल सकते हैं, जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, टेल हेडलाइट, मोबाइल फोन चार्जिंग स्लॉट, 3 से 4 इंच की डिस्प्ले, बिना आवाज करें स्टार्ट, और बहुत से नई-नई फीचर इसमें डाले जा सकते हैं |  

Honda Electric Bike Engine Power

होंडा कंपनी द्वारा यह जानकारी मिली है. कि सभी 110- 125 सीसी की क्षमता में आने वाली बाइकों को यह होंडा की बाइक टक्कर देगी और होंडा इस बाइक को एक पावरफुल इंजन और बैटरी का इस्तेमाल करके बनाने वाला है | और यह बाइक होंडा एसपी के लुक की तरह दिखने वाली बाइक हो सकती है | जो की एक शानदार और पावरफुल इंजन के साथ आती है |  और इस बाइक के बनने की बात करें. तो इस बाइक को भारत की मौजूद फैक्ट्री के अंतर्गत में मैन्युफैक्चर्ड किया जाएगा |

Honda Electric Bike launch in India 2023

होंडा कंपनी की मीटिंग के दौरान एक अधिकारी ने प्रेजेंटेशन दी कि इस बाइक को हम दो बहुत  पावरफुल बैटरी के साथ और फीचर के साथ भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक उतरेंगे | और जो भी वयक्ति एक कम पैसों में आने वाली कंफर्टेबल और अच्छी  चलने वाली बाइक  की जांच कर रहा होगा | उसे व्यक्ति के लिए यह बाइक एक शानदार और प्परफॉर्मेंस देने वाली बाइक बन सकती है |

Honda Electric Bike Design कैसा होगा

होंडा फर्स्ट इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है | लेकिन होंडा कंपनी की सभी बाइक और स्कूटर बहुत अच्छे मॉडल और डिज़ाइन में आते हैं,  जानकारी के मुताबिक इस बाइक की डिज़ाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक थोड़ा Honda SP 160 बाइक मैं बदलाव करके इस बाइक का लुक के साथ देखा जा सकता है |

Honda Electric Bike 110c  बाइक की Battery and Range क्या होगी

हौंडा कंपनी द्वारा इस बाइक में दो बैटरी दी जा सकती है, ताकि यह बाइक और ज्यादा लंबी चले | एक बाइक की बैटरी मॉडल स्वैपरेबल के लिए होगी और दूसरी बैटरी बाइक के अंदर फिक्स होगी ताकि वह मोटरों को अच्छे से चला सके | इस बाइक में चार्जिंग फैसिलिटी में फास्ट चार्जिंग भी देखी जा सकती है. जो की बाइक को और बाइक को से जल्दी चार्ज कर देगा |

Honda Electric Bike Engine क्षमता कैसी होगी

कंपनी द्वारा यह बताया गया है क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है तो इस बाइक में हैवी बैटरी और मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा | बाकी कंपनी द्वारा अभी इसके इंजन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है |

 

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!