Site icon knowledgese

Honda SP 125 माइलेज के मामले में सबको कर रही है फ़ैल, इसे लेने के बाद नहीं पछताओगे, कीमत भी हे बहुत कम!

Honda SP 125 Feature

Honda SP 125 Feature: यदि आप  भी ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हे जो की माइलेज में सभी को टक्कर दें तो बता दें की Honda SP 125 Mileage के मामले में सभी को अभी टक्कर दे रही है. और ये बड़ी आपको शानदार लुक के साथ साथ बाकि फीचर भी बहतरीन देती है. यदि आप भी Honda SP 125 को खरीदना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको Honda SP 125 Mileage और Honda SP 125 Price की पूरी जानकारी देने वाले भाई. बता दें की ये गाड़ी अपने  स्पोर्टी लुक से टीवीएस राइडर 125 को मात दे रही है। Honda SP 125 किफायती प्राइस पर मिलने वाली एक बेहतरीन Sports Bike है।

Honda SP 125 Mileage Test (Honda SP 125 का माइलेज कितना है?)

Honda SP 125 Mileage Test (Honda SP 125 का माइलेज कितना है?)

यदि बात करें इस गाड़ी के माइलेज के बारे में बता दें की ये गाड़ी आपको कम से कम 65 से 70 किमी. का माइलेज देती है, बता दें की एक्टिवा के बाद Honda SP सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इसे हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इHonda SP 125 दमदार 124 सीसी इंजन के साथ आता है, जो बेहतरीन माइलेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देता है। कंपनी के अनुसार Honda SP 125  मोटरसाइकिल 65 से 70 K.M  प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है।

Honda SP 125 Features Details (Honda SP 125 के नए फीचर क्या क्या है?)

यदी बात करें Honda SP 125 के Feature के बारे में तो बता दें ये गाड़ी  कंप्यूटर सेगमेंट में Honda SP एक शानदार मोटरसाइकिल है। इसके साथ ही सुविधा के तौर पर फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की आज कल की गाड़ियों में आ रहा है. बता दें कि इस गाड़ी में आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट,क्लॉक एवं बहुत ऐसे फीचर दिए है जो की आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प है.

Honda SP 125 Engine Power (Honda SP 125 में कैसा इंजन मिलेगा)

बात करें इस Honda SP 125 के Engine की तो बता दें की इस गाड़ी में आपको  124 cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो की ये इंजन  7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.2nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और बता दें की इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जा रहे हेई.

Honda SP 125 Break System (Honda SP 125 में ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है?)

इस Honda SP 125 में यदि ब्रेक सस्पेंशन की बात करें तो इस में आपको  फंक्शन फ्रंट में टेलिस्कोपिक स्प्रिंग और रियर में हाइड्रोलिक स्प्रिंग मिल जाएगी वही इस गाड़ी में  ब्रेकिंग का काम करने के लिए इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेकिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध है, आप अपने अनुसार गाड़ी का चयन कर सकते हे.

Honda SP 125 Price in India (Honda SP 125 की 2024 में कितनी कीमत है?)

यदि बात की जाये इस गाड़ी के प्राइस की तो बता दें की ये गाड़ी बिलकुल सामान्य कीमत में आ रही है. जो की हर कोई इसे खरीद सकता है. बता दें की Honda को भारतीय बाजार में कुल 3 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके शुरुआती वेरिएंट की प्राइस 86,747 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 91,294 रुपये एक्स-शोरूम है। Honda SP 125 का कुल वजन 116 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 11.2 लीटर है।

Exit mobile version