Site icon knowledgese

Honor X50 GT Launch: Honor का यह फोन दे रहा आपको धमाकेदार फीचर्स  जाने कब होगा लोंच

Honor X50 GT Launch

Honor X50 GT Launch: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कीHonor ने पिछले साल अक्टूबर  महीने में  चीन के बाजार में Honor X40 pro को लॉन्च किया था।दोस्तों मिली जानकारी के अनुसार आपको बता  दे  की इस कम्पनी बाजार में इसका अपग्रेड वर्जन Honor X50 GT लेकर आ रही है।

हाल ही में पता चला है की आने वाले साल में ऑनर स्मार्टफोन जनवरी, 2024 में दस्तक दे सकता है। Honor GT-सीरीज के  प्रोडक्ट मैनेजर Raul Wei Xiaolong ने नई वीबो पोस्ट में Honor X50 GT नाम का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आगामी X50 GT यूजर्स को निराश नहीं करेगा। यह इस साल जुलाई मे पेश किए गए Honor X50 है।जो यूजर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है

Honor X50 GT Pro Processor

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको यह बता दे की इस  फोनमें  मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, Honor X50 Pro में कर्व्ड-ऐज OLED डिस्प्ले दी जाने की उम्मीद बताई जा रही है , जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 429 ppi पिक्सल डेंसिटी होगी। यह फोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर पर काम करेगा।

Honor X50 GT pro Battery Power

दोस्तों यदि इस फोन की बैटरी लाइफ की बात करे तो इस स्मार्ट फोन में आपको5,800mAh की बैटरी दी जाएगी। इस फोन में 35 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली आपको इस फोन में 16GB RAM और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज भी  दी जाएगी।

Honor X50 GT pro Colour

यह फोन आपको कलर आप्शन में मिलने वाला है दरसल यह फोन आपको ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की अभी फ़िलहाल इस स्मार्ट फोन की कीमत के बारे में  कोई जानकारी नहीं मिली  है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि अगले कुछ दिनों में Honor X50 GT की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी ।

Honor X50 GT Launch Date In India

यह  फोन जनवरी 2024 में पेश हो सकता है।  हालाँकि अभी कन्फर्म नही  हुआ है कि यह फ्लैगशिप फोन की Magic 6 सीरीज के साथ लॉन्च होने वाला या नहीं।दोस्तों जानकरी  के अनुसार,   Honor X50 GT, Honor X50 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो कि जल्द ही चीन में लॉन्च होने की आशा जताई जा रही  है। ऐसा माना जा रहा है  कि X50 Pro और X50 GT ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में आने वाला है ताकि यूजर को कोई इसे खरीदने में कोई परेशानी न हो

Honor X50 pro Operating System Details

X50 Pro एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Magic OS 7.2 पर काम करेगा।जिसकी हम यदि बात करे तो आपको इसके अनुसार प्रोसेसर बहुत तगड़ा मिलने वाला है

 

Exit mobile version