Site icon knowledgese

HONOR X8b Launch Date in India, अब कैमरे के मामले में कर देगा सबकी छुट्टी, 108MP कैमरा और शानदार फीचर, मोबाइल लेना हे तो इसे जरुर देखे

HONOR X8b Launch Date in India

HONOR X8b Launch Date in India: आज कल मार्किट में इतने मोबाइल लांच हो रहे हे की लोगों को समझ नहीं आ रहा है की कोनसा मोबाइल उनके लिए सही और और कैसा मोबाइल उनको लेना चाहिए, | इसी को देखे हुए HONOR अपने यूजर्स के नया स्मार्टफोन, लांच किया हे जो की  HONOR X8b है।

बता दें की ये फोन HONOR X8 का नया वर्जन है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर दिया है। अगर आप भी HONOR यूजर हे और इस कंपनी के स्मार्टफोन को पसन्द करते हैं। और अपने लिए एक अच्छे कैमरे वाला फ़ोन चाहिए तो  आप इस फ़ोन के ले सकते हे. आज के इस पोस्ट में हम आपको HONOR X8b के बारे में हर जानकारी मिलने वाला है। इस फोन में 108MP का तगड़ा कैमरा दिया गया है।

HONOR X8b Processor Details

HONOR X8b Price in India

यदि इस HONOR फ़ोन की बात करें तो इस फ़ोन में स्मार्टफोन HONOR X8b में प्रोसेसर भी अच्छा खासा देखने को मिल जायेगा। बता दें की इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 को यूज किया है। हालांकि ये प्रोसेसर 5G सपोर्ट नहीं करता है। इस फोन में नेटवर्क 4G ही सपोर्ट करेगा।

HONOR X8b Battery & Charger Support

यदि आपको भी लम्बे समय तक बैटरी वाला मोबाइल खरीदना हे तो आप इस फ़ोन के साथ जा सकते हे. इस मोबाइल में  4500 mAh का Li-ion Polymer बैटरी मौजूद है। साथ ही 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी USB Type-C के साथ मिल जायेगा। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 30 से 40 मिनट का समय लगता है, जो की बहुत ही शानदार चार्जिंग स्पीड हे. और यदि ये मोबाइल  एक बार पूरा चार्ज हो जाता हे तो 1 से 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

HONOR X8b Display Size

कैमरे और गेमिंग के लिये भी इस मोबाइल को आप इस्तेमाल कर सकते हे. बता दें की HONOR के इस नए स्मार्टफोन HONOR X8b में आपको डिस्प्ले भी काफी बढ़िया मिलने वाला है। इस फोन में 6.7 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है, और रेजोल्यूशन 2412×1080 है। इसके अलावा इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है, जो की आपके अनुभव को अच्छा बनाता हे |

HONOR X8b Camera Quality

HONOR X8b में कैमरा क्वालिटी काफी तगड़ा मिल रहा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 5MP का Depth Camera + 2MP का मैक्रो कैमरा साथ ही 8X डिजिटल जूम भी शामिल है। और एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल रहा है। इसके अलावा वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 1080P का सपोर्ट दिया गया है। और 12000×9000 पर फोटो भी खींच सकते हैं।

वहीं सेल्फी के लिए सामने की ओर इस फोन में 50MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे से भी आप 1080P पर वीडियो रिकॉर्ड और 8192×6144 पर फोटो खींच सकते हैं।

HONOR X8b Launch Date in India

इस फोन को लेने के लिए आपको कुछ दिन और इन्तेजार करना होगा. बता दें की HONOR कंपनी के द्वारा ये जानकारी मिली है। की कंपनी अपने इस नए फोन HONOR X8b को इसी महीने 22 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

HONOR X8b Price in India

कीमत के बारे में बता दे की HONOR कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन HONOR X8b के कीमतों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस ये कंपनी स्मार्टफोन को ₹14,990 के बजट में लॉन्च कर सकती है।

Exit mobile version