How To Increase Appetite In Child Naturally:बच्चे को कम भूख लगती है? तो आजमाय ये कुछ खास टिप्स,जानें भूख बढ़ाने के तरीके

बच्चों की आछी सेहत के लिए उनकी डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अक्सर ज्यादातर माँ-बाप परेशान रहते हैं कि उनके बच्चे ठीक से खाना क्यू नहीं खाते या बच्चों को भूख क्यू नहीं लगती है। बच्चों को भूख न लगने के कई कारण होते हैं, जैसे कि न्यूट्रिशन की कमी, एक्टिव न होना, कब्ज की समस्या या कुछ दवाओं के सेवन के कारण। वहीं आजकल मोबाइल या अन्य चीजों के कारण बच्चों का ध्यान भटक जाता है, जिस कारण उन्हें भूख नहीं लगती है। हालांकि डॉक्टर की सलाह पर ही आपको कोई बच्चों की भूख की दवा लेनी चाहिए। लेकिन अगर लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ टिप्स फॉलो करते हैं, तो आप बच्चों की भूख प्राकृतिक रूप से बढ़ा सकते हैं। जिससे बच्चो की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है

बच्चे की भूख प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स-

ध्यान भटकाने वाली चीजें हटाएं-

आजकल ज्यादातर बच्चे मोबाइल या टीवी चलाकर ही खाना खाना  पसंद करते हैं। वहीं कई लोग बच्चों को खेल में व्यस्त करके खाना खिलाते हैं। लेकिन इससे बच्चों का ध्यान खाने पर नहीं रहता है और उन्हें पर्याप्त पोषण भी नहीं मिलता है। इसलिए बच्चों को खाना खिलाते समय ध्यान भटकाने वाली सभी चीजे उनसे दूर रखें। इससे बच्चों का ध्यान पूरी तरह से खाने पर टीका रहेगा।

अलग-अलग चीजें खिलाएं-

अगर आप एक ही प्रकार की चीजें बच्चों को रोज खिलाएंगे, तो इससे बच्चों का खाने का मन नहीं करेगा। इसलिए बच्चों को अलग-अलग चीजें खाने की आदत डालें। बच्चों की डाइट में रोज अलग-अलग सब्जी, फ्रूट्स नई चीजें एड करें। साथ ही तरह -तरह की चीजें बनाकर रोज बच्चों को दें, इससे उनमें प्राकृतिक रूप से भूख बढ़ने लगेगी।

हेल्दी लाइफस्टाइल की आदत डालें-

बच्चों को हेल्दी स्नैक्स, ड्राई फ्रूट्स, फल और सब्जियां खाने की आदत बनाएं। साथ ही उन्हें वॉक या एक्सरसाइज की आदत भी डालें। इनसे बच्चों का मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा और बच्चों की प्राकृतिक रूप से भूख भी बढ़ेगी।

बच्चों में भूख की कमी - कारण और इलाज | Baccho Mein Bhukh Ki Kami - Karan Aur Ilaj

पसंद के मुताबिक खाने दें-

बच्चों को उनकी पसंद के मुताबिक हेल्दी चीजें खाने दें। कई बार हम बच्चों की न पसंद चीजें भी उन्हें जबरदस्ती खिला रहे होते हैं, जिससे बच्चों का खाने से मन हट जाता है। इसलिए बच्चों को पसंद के मुताबिक चीजें चुनने का मोका दें, इससे उन्हें अपने आप भूख लगने लगेगी। ओर उनकी लाइफस्टाइल में काफी चंजेस होंगे

मील पहले से प्लान करें-

अगर आप बच्चों का मील पहले से प्लान रखेंगे, तो उनकी जंक फूड खाने की संभावना कम होगी। बच्चों को हर 2 घंटे में छोटे-छोटे स्नैक्स देते रहें। इससे बच्चों को खाने की आदत रहेगी और उन्हें प्राकृतिक रूप से भूख भी लगेगी।

बच्चों के लिए रोल मॉडल बनें-

आपने सुना होगा कि बच्चे बड़ो को देखकर ही चीजें सीखते हैं। इसलिए बच्चों के रोल मॉडल आप खुद बनें। बच्चों को खेल-खेल में हेल्दी चीजें खाना सिखाएं और खाने की वैल्यू बताएं। इनसे बच्चों को भी खाने का मन होगा और वो भी खाने की कोशिश करेंगे।

How To Increase Appetite In Child Naturally:बच्चे को कम भूख लगती है? तो आजमाय ये कुछ खास टिप्स,जानें भूख बढ़ाने के तरीके

 

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!