Site icon knowledgese

आखिर कैसे बने नवीन कुमार गौड़ा साउथ के सबसे बड़े एक्टर, नहीं देखि होगी इनके हैसी पॉपुलैरिटी, देखे पूरी जानकारी!

आखिर कैसे बने नवीन कुमार गौड़ा साउथ के सबसे बड़े एक्टर, नहीं देखि होगी इनके हैसी पॉपुलैरिटी, देखे पूरी जानकारी!

How Yash Became An Actor:- नमस्ते दोस्तों हमारे आज के इस शानदार आर्टिकल में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की आखिर कैसे बने यश साउथ के इतने फेमस एक्टर, जानकारी के लिए बता दे की यश मना रहे है अपना 38वां जन्मदिन, यश की भारत में एक अलग ही पहचान है और ये सब पॉपुलैरिटी उन्होंने सिर्फ एक फिल्म के जरिए ही हासिल की है, ये बात सब जानते है की ये पॉपुलैरिटी उन्होंने KGF से ही हासिल करी है, इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी, KGF ने बाहुबली के बाद दुनियाभर में साउथ के क्रेज को और बड़ा दिया, बाहुबली की तरह ही इस फिल्म के पहले पार्ट को ठीक-ठाक सफलता मिली थी, लेकिन बाहुबली की तरह ही केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हुई और देखते ही देखते बन गई देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता ने साउथ सुपरस्टार यश की पॉपुलैरिटी का भी प्रमाण पेश कर दिया, पूरी जानकारी पढने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े|

कैसे बने यश एक्टर

साल 2004 में उत्तरयाना नाम के सीरियल से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, टीवी की दुनिया में उन्होंने अपनी धीरे-धीरे पहचान बनाई बना ली थी, लेकिन यश का कैलिबर थोडा सा अलग था, 3 साल में 5-6 टीवी शोज में काम करने के बाद यश ने एक ऊंची छलांग लगाईं और उनकी पहली कन्नकड़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म जंबाडा हु़डुगी रिलीज हुई, फिल्म इतनी सफल हुई कि 100 से भी ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में लगी रही, जानकारी के लिए बता दे की यश की पहली फिल्म ने ही प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया था|

यश कैसे बने KGF के एक्टर

जानकारी के लिए आपको बता दे की यश की फिल्मी आगाज सफल हो गयी और आगे भी उनके हिस्से में अच्छी फिल्में आने लगी फिर वे रॉकी, गोकुल, लकी, जानू, गुगली, गाजाकेसारी और मास्टरपीस जैसी फिल्मों में काम किये लेकिन फिर 2018 में उनके करियर का बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट आया, इस साल उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 में रॉकी भाई के रोल में मिला था, यश का किरदार लोगों को बहुत ही बढ़िया लगा और इस फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई करी थी और ये फिल्म भी दिनों से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चली थी|

KGF Chapter 2 की कहानी

जानकरी के लिए बता दे की केजीएफ चैप्टर 1 खत्म होने के बाद हर तरफ सिर्फ केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर ही चर्चा हो रही थी, लेकिन यहाँ पर रॉकी भाई ने अपने फंस को बहुत ही इंतज़ार करवाया था, फिर 4 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट यानि KGF Chapter 2 रिलीज़ हरे, लेकिन जिस सब्र के साथ फैंस ने केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज का इंतजार किया था उस बेताबी के साथ ही लोग सिनेमाघरों की ओर टूट पड़े. इस फिल्म को रिलीज़ करने का नतीजा ये निकला की इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1280 करोड़ की कमाई की थी|

इनको क्यों बोलने लगे लोग यश

यश का जन्म 8 जनवरी, 1986 को कर्नाटक के हासन में हुआ था, उनका एक नाम नवीन रखा तो एक नाम मां के परिवार वालों के ओर से रखा गया था यशवंत, उनका पूरा नाम नवीन कुमार गौड़ा है, जब वे एक्टर बनने वाले थे तो कई सारे लोगों ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी, तो उन्होंने अपने पहले नाम नवीन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की बल्कि उन्होंने यशवंत नाम से वंत हटा दिया और इस तरह से उनका नाम यश पड़ा|

Exit mobile version