Huawei Enjoy 70 Pro Launch

Huawei Enjoy 70 Pro Launch: यदि आप भी कम कीमत में अच्छे फीचर वाला मोबाइल लेना चाहते हे तो आपके लिए Huawei ने पिछले महीने अपनी एन्जॉय 70 सीरीज के तहत Huawei Enjoy 70 Pro जारी किया था,बता दें की इस फ़ोन में आपको  6.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8GB रैम 256GB स्टोरेज जैसे शानदार फीचर मिल रहे हे यदि आप भी इस  मोबाइल को लेना चाहते हे तो पोस्ट में Huawei Enjoy 70 Pro से सम्बंधित सभी जानकारी दी गई हे. 

Huawei Enjoy 70 Pro Specification

Huawei Enjoy 70 Pro Launch

बता दें की Huawei Enjoy 70 Pro  में आपको  6.75 इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 60 Hz  के साथ साथ  Kirin 710A SoC दिया गया है। बता दें की इस स्मार्टफोन में फ्रंट में .8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, और LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इसी के साथ साथ इस फ़ोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए  4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, GLONASS, QZSS, NFC और USB Type  C पोर्ट जैसे शानदार फीचर मिलते है.

Huawei Enjoy 70 Pro Charging

बता दें की एजेंसी नेHuawei Enjoy 70 Pro मोबाइल में रिंग डिजिटल कैमरा मॉड्यूल की आपूर्ति की है। स्मार्टफोन में एक साइड इनस्टॉल फिंगरप्रिंट सेंसर और मैट फिनिश है। बता दें की ये मोबाइल आपको तिन कलर में मिल जायेगा. 

Huawei Enjoy 70 Pro Display Size

Huawei Enjoy 70 Pro Launch

यदि  मेंHuawei Enjoy 70 Pro  में आपको 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है।बता दें की कंपनी के अनुसार ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है जिससे स्क्रीन शुरू किए बिना ही नोटिफिकेशन देखे जा सकेंगे।

Huawei Enjoy 70 Pro Processor

Huawei Enjoy 70 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो इस मोबाइल में कंपनी ने स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट लगाया है। यह चिपसेट 2.4GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

Huawei Enjoy 70 Pro Storage Capacity

बता दें की इस Huawei Enjoy 70 Pro में आपको डेटा रखने के लिए डिवाइस को 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है।

Huawei Enjoy 70 Pro Camera

Huawei Enjoy 70 Pro Launch

कैमरे के लिए ये फ़ोन सबसे बेस्ट रहेगा क्यों की इस फ़ोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का इंटेंसिटी सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस है।

Huawei Enjoy 70 Pro Battery Power

बैटरी: बैटरी के संदर्भ में, टूल 5000mAh बैटरी और 40W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Huawei Enjoy 70 Pro Operating system

https://www.youtube.com/shorts/y6509ABKPMQ

बता दें की रनिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन HarmonyOS पर काम करता है। अन्य: Huawei एन्जॉय 70 प्रो में वाईफाई, ब्लूटूथ 5, टाइप सी पोर्ट, डुअल सिम 4जी जैसे विकल्प हैं।

Huawei Enjoy 70 Pro Price In India

Huawei Enjoy 70 Pro ब्रांड ने इसे चीन में गैरेज विकल्पों में जारी किया है। स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम 128 स्टोरेज की कीमत 1,449 युआन करीब 17,208 रुपये है। सेल में 8 जीबी रैम 256 स्टोरेज वर्जन की कीमत 1,649 युआन करीब 19,583 रुपये है कलर विकल्पों के बारे में बात करें तो इसे ओब्सीडियन ब्लैक, स्नोई व्हाइट और एमराल्ड ग्रीन जैसे 3 रंगों में जारी किया गया है।

Latest News Update

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेश से हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में ये काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक knowledgese.com एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!