Site icon knowledgese

Huawei MatePad 11.5 inch S Launch In India: 8 GB रैम और 8000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, बाकि फीचर भी दमदार!

Huawei MatePad 11.5 inch S Launch In India

Huawei MatePad 11.5 inch S Launch In India: आज कल हर किसी के पास दमदार फ़ोन हे लकिन कई ऐसे लोग भी हे जो की मोबाइल के बजाय टेबलेट लेना ज्यादा पसंद करते है. इसी को ध्यान में रखते हुए Huawei ने टैबलेट सेग्मेंट में नया MatePad 11.5 inch S टैबलेट लॉन्च कर दिया हे जो की अपने शानदार फीचर से सभी हैरान कर रहा है.ये टेबलेट 11.5 इंच के डिस्प्ले से लैस जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है जो की 2.8K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इनके साथ साथ इस टैबलेट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी दिया गया है. और साथ में  8000एमएएच की बैटरी दी गई है। यदि आप भी अपने लिए ऐसा ही दमदार टेबलेट लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको Huawei MatePad 11.5 inch S Launch In India के बारे में जानकारी देने वाले है.

Huawei MatePad 11.5 inch S Tablet Price In India (Huawei MatePad 11.5 inch S Tablet की भारत में क्या कीमत होगी?)

Huawei MatePad 11.5 inch S Tablet की कीमत के बारे में बात करें तो बता दें की इसकी कीमत भारत में लगभग 35,000 रुपये है, जो की काफी कम कीमत हे और इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है. वही कंपनी ने इसके साथ M-Pencil StarLight स्टाइलस भी लॉन्च किया है, वही आप इस Huawei MatePad 11.5 inch S टेबलेट को Space Gray, Frost Silver, और Violet तिन कलर में खरीद सकते है.

Huawei MatePad 11.5 inch S Tablet Specifications के बारे में जानकारी

इसी के साथ यदि बात करें इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशन के बारे मे तो बता दें की इस Huawei MatePad 11.5 inch S Tablet में 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन IPS स्क्रीन है, और इस स्क्रीन का रेसोल्यूशन 2.8K का आता है वही ये टेबलेट HarmonyOS 4.2 पर रन करता है। स्टोरेज के लिए कंपनी ने  इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

Huawei MatePad 11.5 inch S के बैटरी और कैमरा के बारे में जानकारी

सभी फीचर के अलावा यदि बात करें इस टेबलेट में बैटरी के बारे में तो इस टेबलेट में 8000mAh की बैटरी मिलती है जो की 22.5W चार्जर सपोर्ट के साथ आती है। वही इमेज और विडियो बनाने के लिए इस टेबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की शानदार क्वालिटी के साथ आता है अहि ये टैबलेट का वजन 510 ग्राम है।

Oppo Reno 12 Pro 5G Launch Date In India: 50MP सेल्फी कैमरा और 16GB RAM के साथ भारत में लांच

Motorola Razr 50 Ultra Launch In India: Razr 50 Ultra में मिल सकता है 12 GB रैम और दमदार फीचर, ये हो सकती है कीमत

Samsung 20000mAh Power Bank Launch In India: सैमसंग ने किये 20000mAh और 10000mAh के Power Bank लॉन्च, जानें कीमत

Exit mobile version