Site icon knowledgese

Huawei Pocket 2 Launch: 4 कैमरा वाला फ़ोन हुआ लांच, 50 MP कैमरा के साथ दमदार फीचर, देखे कीमत!

Huawei Pocket 2 Launch

Huawei Pocket 2 Launch: यदि आप भी सेल्फी लेने के सौकीन हे तो आपके लिए Huawei Pocket 2 Launch कर दिया है और और इसके यदि आपने फीचर देख लिए तो आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहेंगे. बता दें की जानी मानी चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने फोल्डेबल स्मार्टफोन Pocket 2 को बिक्री के लिए लॉन्च किया है। और ये फोन जो की अपने चार रियर कैमरा के साथ पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है और लोगों ने अभी तक चार कैमरा वाला फोन यूज़ नहीं किया होगा. बता दें की इस फ़ोन के ऊपर दाएं कोने पर सेंसर दिए गए हैं और  Pocket 2 में प्रोसेसर के तौर पर  Kirin 9000s SoC का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी दमदार फोन है. यदि आप आप भी इस फोन को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हमने Huawei Pocket 2 Launch और Huawei Pocket 2 Feature के बारे में पूरी जानकारी दी है ताकि आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएँ,.

Huawei Pocket 2 Specification Details (Huawei Pocket 2 स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकरी)

Huawei Pocket 2 Specification Details

बता दें की इस फ़ोन के फ्रंट में 10.7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वही पॉवर देने के लिए Huawei Pocket 2 में आपको  4,520 mAh की बैटरी मिलती है जो की 66 W वायर्ड और 40 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।वही इस फोन का कुल वजन करीब 202 ग्राम का है।

यदि इस फोन को अनफोल्ड कर दिया जाये तो इस की  मोटाई 7.25 mm और फोल्ड करने पर 15.3 mm की है। इस सेगमेंट दक्षिण कोरिया की Samsung का पहला स्थान है। इस वर्ष सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लॉन्च कर सकती है। कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में एंट्री की है।बता दें की इस फ़ोन में काफी दमदार कैमरा दिया गया है जो की सेल्फी और विडियो शूटिंग के लिए काफी अच्छा हे.

Huawei Pocket 2 Feature Details (Huawei Pocket 2 फीचर के बारे में जानकारी)

यदि बात करें इस फ़ोन के फीचर के बारे में तो बता दे नकी Huawei Pocket 2 का इनर डिस्प्ले 6.94 इंच का है। इसका रिजॉल्यूशन 2,690 x 1,136 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz तक है। इसके साथ  ही इस फ़ोन में आपको 300 Hz का टच सैंपलिंग रेट, 2,200 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और 21:9 की आस्पेक्ट रेशो और 1,440 Hz का  PWM डिमिंग रेट मिलती है. वही इस की स्क्रीन में 1.15 इंच OLED पैनल और 360 x 360 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है।

ये स्मर्त्फोन कैमरा के लिए भी काफी दमदार फोन है. बता दें की इस स्मार्टफोन की क्वाड रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का काफी दमदार वाला प्राइमरी सेंसर दिया गया है, और वही इस फ़ोन में इनके अलावा 12 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का हायपरस्पेक्ट्रल कैमरा है।

iQOO Neo9 Pro Launch In India: 50MP कैमरा, 12GB रैम सहित दमदार फीचर्स वाला भारत में लांच, कीमत हे कम

Huawei Pocket 2 Storage And Price ( Huawei Pocket 2 की स्टोरेज और कीमत के बारे में जानकारी)

बता दें की 16 GB तक की RAM के साथ लांच किया गया हे, जिसमे आपको रैम के अनुसार किंग की जानकरी निचे दी गई है.  इसके 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 7,499 जो की भारतीय करीब 86,400 रुपये हे. , 512 GB का CNY 7,999 की कीमत लगभग 92,200 रुपये हे.  और 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 10,999 जो की भारतीय रूपये लगभग 1,26,800 होती हे का है। बता दें की कीमत के अनुसार इस फ़ोन की कीमत कम या ज्यादा है.

Exit mobile version