Site icon knowledgese

Hyundai Exter All Features:- इस गाड़ी ने छोड़ दिया Maruti और Tata को भी पीछे, इस गाड़ी में मिलते है कम पैसो में ज्यादा फीचर, देखे पूरी जानकारी

Hyundai Exter All Features
Hyundai Exter All Features: Hyundai के द्वारा लांच की गई इस गाड़ी ने छोड़ दिया Maruti और Tata को भी पीछे, हुंडई एक्सटर कॉन्पैक्ट एसयूवी को ICOTY की तरफ से कार ऑफ द ईयर घोषित कर दिया गया है, हुंडई एक्सटर को भारत में 10 July 2023 को लांच किया गया था, यह एक बहुत ही बढ़िया गाड़ी है जो बहुत ही कम  पैसो में बहुत ही बढ़िया फीचर और पॉवर के साथ आती है, अगर आपको भी इस कार के बारे में पूरी जानकारी देखनी है तो आप आर्टिकल में निचे दी गयी जानकारी को पढ़ सकते है|

Hyundai Exter

Hyundai Exter Features

जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते है की हुंदई एक्सटर में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीकी दी जाती है, और इस गाड़ी में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ड्यूल डैश कैम कैमरा, प्रीमियम लेदर सीट के साथ बेहतरीन साउंड सिस्टम भी मिलता है|

Hyundai Exter Engine Details

जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते है की इस गाड़ी के बोनट के नीचे 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इस गाड़ी का इंजन पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है, और इसके अलावा यही इंजन विकल्प सीएनजी संस्करण में भी मिलता है, जहां यह इंजन 69 बीएचपी और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और सीएनजी को केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ संचालित किया जाता है।

Hyundai Exter Mileage Details

जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते है की Hyundai दावा करती है यह गाड़ी आपको इस इंजन के साथ लगभग 19.2 KMPL का माइलेज देती है और सीएनजी संस्करण में ये गाड़ी आराम से 27.1 KMPL का  ‌माइलेज निकल कर दे सकती है|

Hyundai Exter Price In India

अगर आप्को भी हुंदई की हुंदई एक्सटर लेनी है तो जानकारी के लिए हम आपको बता दे की भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत लगभग 6 लाख से 10.15 लाख रुपए तक एक्स शोरूम मिलती है|

Exit mobile version