Improve Vision With Diet Tips:जाने आंखों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए डायट टिप्स, तेज होगी आंखों की रोशनी,जाने कैसे?

Improve Vision With Diet Tips: आजकल सोशल मिडिया का इस्तमाल हर व्यक्ति करता है ऐसे में बहुत से लोगों को आंखों की रोशनी कमजोर होने की समस्या हो गई है। छोटे-छोटे बच्चे भी मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते है,लैपटॉप, मोबाइल व टीवी की स्क्रीन आंखों के लिए हानिकारक होती है। ये चीजें हमारी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बन गई है। इससे बहुत सी समस्या आने लगी है। वहीं अच्छे खान-पान के ना होने से भी आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है। खराब लाइफस्टाइल का असर हमारे खाने पीने पर भी पड़ा है। इससे आंखों की रोशनी कमजोर होने के अलावा बहुत सी समस्या उत्पन्न हो रही है।

डाइट ट‍िप्‍स आंखों को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए-

आंवले में आयरन, विटामिन-सी, कैल्शियम, फॉस्फोरस आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए फायदेमंद होते हैं। आप चाहे तो आवंले का रस पानी में मिलाकर पी सकते हैं। चाहे तो आंवले का मुरब्बा या अचार भी खा सकते हैं।
आंखों की रोशनी कमजोर होने पर अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में कारगर साबित हो। हम आपको कुछ ऐसी खाने-पीने की चीजें बता रहे हैं जो आपकी समस्या को ठीक कर सकती है।

Vitamins for Eyes: Best vitamins for healthy eyesight | Book An Eye Test

सौंफ का करें सेवन

सौंफ भी आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार होती है। इसके लिए आप खाली सौंफ भी खा सकते हैं। चाहे तो सौंफ, बादाम और मिश्री को मिक्सी में पीसकर रोजाना एक चम्मच पाउडर दूध में मिलाकर रात के समय पी सकते हैं।

गाजर का सेवन करें

गाजर को आंखों के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है। इसमें बीटा कैरोटीन होता है, जो आंखों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

शकरकंद को डाइट में शाम‍िल करें

शकरकंद में भी बीटा कैरोटीन होता है। इसलिए शकरकंद भी आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कारगर साबित हो सकता है।

स्वस्थ आंखों के लिए खाद्य पदार्थ - Top Foods For Healthy Eyes in Hindi

अरबी का करें सेवन

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स विटामिन-ए युक्त चीजें खाने की सलाह देते हैं। अरबी में विटामिन-ए बहुत मात्रा में पाया जाता है। जो की आखो की वीकनेस को देर करती है

बादाम खाएं

बादाम खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। प्रतिदिन भीगे हुए बादाम खाने चाहिए। आप चाहे तो बादाम को दूध के साथ भी खा सकते हैं। इससे बॉडी को दुसरे पोषक तत्व भी मिल जाते है जो जरुरी है

आंखों की रोशनी कमजोर होने के कारण-

आंखों की समस्या की अनदेखी
आंखों से पानी आना, दर्द होना, धुंधला दिखाई देना आदि समस्या का समय से इलाज ना होने से आंखों की रोशनी कम होने लगती है। इन समस्याओं के होने पर समय से डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वरना बहुत जल्दी ये समस्या देखने को मिलेगी

खान-पान का सही ना होना

खाने में सही पौषक तत्वों के ना होने के कारण भी आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। ऐसे में अच्छे खाने-पिने चीजों को दैनिक लाइफस्टाइल में शामिल करना चाहिए

लंबे समय तक स्क्रीन देखना

सोशियल मीडिया,लैपटॉप, मोबाइल व कंप्यूटर पर ज्यादा समय तक काम व देखने से आंखों में ड्राईनेस आ जाती है और आखों की रोशनी कमजोर हो जाती है।

Knowledgese.com

स्मोकिंग करने से

स्मोकिंग भी आंखों की रोशनी को कम कर सकती है। तंबाकू से निकलने वाले धुंए में जहरीला रसायन पाया जाता है। ये आंखों में जाकर नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही फेफड़ो को भी नुकसान पहुचाते है

Latest News Update

By Mahesh Bamniya

mahesh bamniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!