Site icon knowledgese

IND vs SA Test March News: 26 दिसंबर से शुरू नहीं होगा भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट, ये है मैच न होने का कारण!

IND vs SA Test March News

IND vs SA Test Match:  यदि आप भी भरता और साउथ अफ्रीका मैच का इन्तेजार कर रहे हे तो आपका ये इन्तेजार अब टूटने वाला हे क्यों की ये मैच शायद कैंसल हो सकते है , बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी तक चलेगा.

26 दिसंबर से मैच शुरू होना मुश्किल हे

बता दें किस 26 दिसम्बर से ये मैच शायद ही शुरू हो , बता दें कि साउथ अफ्रीका के इस शहर में इन दिनों तो मौसम साफ है और तेज धूप है लेकिन मंगलवार के लिए मौसम ख़राब बताया जा रहा है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार , 26 दिसंबर को सेंचुरियन में जोर की बारिश हो सकती है और इसकी आशंका 96 फीसदी है. ये सिर्फ इस वेदर ऐप का ही फोरकास्ट नहीं है, बल्कि सुपरस्पोर्ट पार्क के चीफ क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय का भी कुछ ऐसा ही अनुमान है, और यदि यही मौसम रहा तो मैच कैंसल हो सकते हे|

साउथ अफ्रीका को जितना ज्यादा मुश्किल नहीं

 

बता दें की इंडिया की टीम  हर देश जाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना झंडा गाड़ चुकी  हे. और ऐसे में टीम इंडिया के लिए बस साउथ अफ्रीका को जितना ज्यादा मुश्किल नहीं हे.  मंगलवार 26 दिसंबर से इस चुनौती से निपटने का मिशन भी शुरू हो जाएगा. सेंचुरियन में मंगलवार से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है और इसके लिए तैयारियां जारी हैं.  लेकिन इस बात का खतरा हे की यदि बारिश हो गई तो ये मैच होना असंभव हो जायेगा.

यहाँ खेला जायेगा मैच

बता दें की फ़िलहाल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज है. जिसमे से पहला मैच तो सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाना है, और यदि दुसरे मैच की बात करें तो वो  3 से 7 जनवरी 2024 के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, पहले टेस्ट मैच का एक्शन वक्त पर शुरू हो पाएगा, अब आने वाले दिनों पर ही निर्भर करेगा की क्या होगा.

Exit mobile version