Site icon knowledgese

Infinix Note 40 Pro 5G Launch In India: 108 मेगापिक्सल कैमरा और 12 GB रैम के साथ ये दमदार फ़ोन हे बहुत ही सस्ता!

Infinix Note 40 Pro+ 5G

Infinix Note 40 Pro+ 5G

Infinix Note 40 Pro 5G  को इंडिया के  बाजार में लॉन्च हो चुका  है, जिसमें Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G शामिल किया गया  हैं। इस मैग्नेटिक चार्जिंग सॉल्युशन के साथ नोट 40 प्रो 5जी सीरीज में दमदार फीचर्स भी  दिए गए हैं। यहां हम आपको Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G इसके फीचर्स  के बारे में और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बतया जा रहा  हैं।

Infinix Note 40 Pro+ 5G की कीमत की जानकारी

Infinix Note 40 Pro+ 5G की कीमत की जानकारी 
Infinix Note 40 Pro+ 5G की कीमत की जानकारी

इसके कीमत की बात की जाए तो Infinix Note 40 Pro 5G के 8GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत  लगभग21,999 बताई जा रही  है। वहीं Infinix Note 40 Pro+ 5G के 12GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये  तक है। आज 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर अर्लीबर्ड सेल शुरू  की जा रही   है। अर्ली बर्ड ऑफर के तहत Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 4999 रुपये की मैगकिट फ्री भी  मिल रही है, जिसमें मैगकेस और मैगपॉवर  की पावर बैंक  भी शामिल  की गयी हैं। ग्राहक Inifnix Note 40 Pro 5G सीरीज को Obsidian Black, Titan Gold और Vintage Green जैसे तीन कलर  के ऑप्शन में  भी खरीद सकते हैं।

Infinix Note 40 Pro+ 5G, Note 40 Pro 5G के फीचर की जानकारी

Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G में 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी जा रही  है Note 40 Pro+ में 100W चार्जिंग कैपेसिटी के साथ इसकी  4600mAh की बैटरी  भी है। और  वहीं। Note 40 Pro 5G Series मैग्नेटिक चार्जिंग सॉल्युशन के साथ 20W मैग्नेटिक मैग केस, मैग पैड और मैग पावर के वायरलेस चार्जिंग पावरबैंक के जरिए वायरलेस चार्जिंग कैपेबिलिटी प्रदान किया जा रहा  है। 20W मैग पावर और 15W मैग पैड Qi & EPP स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल  दोनों के  साथ काम करते हैं।

Infinix Note 40 Pro+5G के camera की जानकारी

वही कैमरा की  सेटअप की बात की जाये तो Infinix Note 40 Pro सीरीज में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया जा रहा  है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल  फ्रंट का  कैमरा भी  दिया जा है। Note 40 Pro 5G सीरीज में एक अलग से  पावर मैनेजमेंट चिप Infinix Cheetah X1 शामिलकिये गये  हैं जो कि इसका  पहला एंड्रॉयड मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सॉल्युशन माना गया हे

Exit mobile version