Infinix Smart 8 HD Launch

Infinix Smart 8 HD Launch: यदि आप भी न्यू मोबाइल खरीदने की सोंच रहे हे तो आप Infinix  का मोबाइल खरीद सकते हे. Infinix  ने भारतीय बाजार में Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैजो की न केवल फीचर में अच्छा हे बल्कि इसकी कीमत भी कम हे जिसे आप आसानी से खरीद सकते हे. gadgets360 के अनुसार   इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है और इस फ़ोन में RAM की बात करें तो इस फ़ोन में 3GB RAM वाले इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो की बहुत ही क्लियर पिक्चर ले सकते हे. यदि आप भी न्यू मोबाइल खरीदना चाहते हे तो इस पोस्ट में इस मोबाइल के बारे में जानकारी दी गई हे.

13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 8 HD लॉन्च, जानें कीमत

Infinix Smart 8 HD Price

कीमत की बात की जाए तो Infinix Smart 8 HD के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट के तहत स्मार्टफोन को 5,699 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसके लिए Axis Bank कार्ड से 10% इंस्टेंट शामिल है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 13 दिसंबर से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Infinix Smart 8 HD Camera Quality

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एआई सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। अन्य फीचर्स में डीटीएस प्रोसेसिंग, पावर मैराथॉन टेक, फोटो कंप्रेशर, 360 फ्लैशलाइट, आई केयर, एआई गैलेरी, मेम-फ्यूजन, गेस्चर और डीटीएस साउंड शामिल है। इस फोन में 3GB RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं रैम को वर्चुअल रैम फीचर के जरिए 3GB तक बढ़ा सकते हैं।

Infinix Smart 8 HD Specification

इस मोबाइल  आपको कीमत के हिसाब से बहुत ही अच्छे फीचर मिल जायेंगे जो की पैसे वसूल हे. इस मोबाइल में Infinix Smart 8 HD में 6.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180 और अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। इस मोबाइल में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Infinix Smart 8 HD Connectivity

मोबाइल में फिंगर के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड-वाईफाई, जीपीएस सपोर्ट शामिल है। इस फोन में UniSOC T606 SoC के साथ Mali G57 GPU शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ड XOS 13 कस्टम स्किन पर काम करता है।

Latest News Update

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेश से हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में ये काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक knowledgese.com एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!