Infinix Smart 8 Launch In India

Infinix Smart 8 Launch In India: यदि आप भी कम कीमत में शानदार फ़ोन खरीदना चाहते हे तो आपके लिए Infinix Smart 8 Launch हो चूका है जो केवल 8000/- हजार रूपये में ऐसे फीचर दे रहा है जो दुसरे कंपनी इस कीमत में नहीं दे सकती . बता दें की ये Infinix Smart 8 को पिछले महीने जनवरी में लॉन्च किया था और अब, कंपनी इसका नया वेरिएंट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्मार्टफोन को केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था,

जानकारी के मुताबिक ये बताया गया है कि नए वेरिएंट की कीमत केवल  8,000/- रुपये से कम होगी।  और यदि इस फ़ोन के फीचर के बारे में बताये तो इस फ़ोन में आपको फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC और 5,000mAh की बैटरी , Android 13 Go Edition-आधारित UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। बजट पेशकश में 50-मेगापिक्सल कैमरा सहित कई शानदार फीचर मिलते है. यदि आप इस फ़ोन को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हमने Infinix Smart 8 Launch In India और Infinix Smart 8 Feature के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Infinix Smart 8 Specification Details (Infinix Smart 8 स्पेसिफिकेशन की जानकारी)

Infinix Smart 8 Specification Details

यदि बात करें इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो बता दें की इस फ़ोन में Infinix Smart 8 में 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले  मिलते है. वेअही इसके साथ डिसप्ले में जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 500 nits और टच सैंपलिंग रेट 180Hz  मिलता है. बता दें की इस फ़ोन में  हैंडसेट 12nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट पर काम करता है, जिसे वर्तमान में 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बता दें की इस फ़ोन में रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है,  और स्टोरेज को भी बढाकर  2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह Android 13 Go Edition-आधारित XOS 13 के साथ आता है।

Infinix Smart 8 Specification List (Infinix Smart 8 स्पेसिफिकेशन की लिस्ट)

Infinix Smart 8 Infinix Smart 8 specification Details
Display 6.60-inch (1612×720)
Processor Unisoc T606
Front Camera 8MP
Rear Camera 13MP
RAM 4GB
Storage 128GB
Battery Capacity 5000mAh
OS Android 13
 display offering a resolution 1612×720 pixels (HD+

Infinix Smart 8 Camera Quality (Infinix Smart 8 कैमरा की जानकारी)

इस स्मार्ट फोन में आपको बहुत शानदार कैमरा मिल रहा है जो की जानकारी के लिए बता दें की इस फ़ोन में Infinix Smart 8 एक अनिर्दिष्ट AI-समर्थित लेंस और एक क्वाड-एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर वाला कैमरा मिल रहा है. और सेल्फ़ी के लिए इस फ़ोन के फ्रंट कैमरे में 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है जिसके साथ एलईडी फ्लैश यूनिट फिट है। हैंडसेट में मैजिक रिंग फीचर भी मिलता है, जो Apple के डायनामिक आइलैंड के समान है जो यूजर्स को नोटिफिकेशन, अलर्ट, बैटरी स्टेटस आदि दिखाता है। मैजिक रिंग फ्रंट कैमरे के लिए कटआउट के आसपास दिखाई देती है।

Infinix Smart 8 Storage Capacity (Infinix Smart 8 स्टोरेज क्या है?)

Infinix Smart 8 Storage Capacity

यदि बात का करें इस फ़ोन के स्टोरेज के बारे में तो बता दें की Infinix Smart 8 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च होगा, ताज़ा जानकरी के मुताबीक बता दें की  इस वेरिएंट की कीमत 8,000/-  रुपये से भी  कम होने वाली है. बता दें की अभी तक इस फ़ोन के लांच होने की तरीके के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन जल्द ही ये फ़ोन भारत में लांच किया जायेगा.

Infinix Smart 8 Battery Power (Infinix Smart 8 बैटरी कैसी होगी?)

मोबाइल में पॉवर के लिए Infinix ने Smart 8 में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो की आपको पुरे दिन तक की सर्विस देती है. वही इस फ़ोन को इसका चार्जिंग बहुत ही स्पीड से चार्ज करता हे. ये फ़ोन आपको हैंडसेट डुअल 4G, नैनो सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। सुरक्षा के लिए यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसका वजन 189 ग्राम है और आकार 163.6 mm x 75.6 mm x 8.5 mm है, बात करें इस फोन के बारे में तो इस कीमत में ऐसा फ़ोन आपको कोई और कंपनी नहीं देने वाली है.

Latest News Update

Infinix Smart 8 Price In India (Infinix Smart 8 की कीमत की जानकारी)

इस फ़ोन को आप बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हे . बता दें की Infinix ने Smart 8 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पिछले महीने 7,499/- रुपये के साथ मार्किट में लॉन्च किया था जो की गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर में मिल रहा है.

iQOO Neo 7 Pro Discount Offer: 7000/- रूपये का महा डिस्काउंट, जल्दी ले ऑफर का फायदा नहीं तो बाद में पछताओगे

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेश से हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में ये काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक knowledgese.com एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

One thought on “Infinix Smart 8 Launch In India: केवल 8000/- में खरीदें 50 MP. कैमरा और 8GB रैम वाला ये शानदार फ़ोन!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!