Site icon knowledgese

Instagram Edit Massage Feature:- अब WhatsApp की ही तरह Instagram पर भी भेजे गए मसेज जो Edit कर सकेंगे, ये रहेगी Edit की शर्तें!

Instagram Add New Massage Feature

Instagram Edit Massage Feature: यदि आप ने भी टाइटल में पढ़ लिया है की whatsapp की ही तरह instagram के मेसेज को एडिट कर सकते हे तो हा ये बिलकुल सही खबर है, बता दें की कुछ ही दिन पहले WhatsApp ने अपने अप्प में ये फीचर जोड़ा था की यदि आप किसी परसों को मसेज सेंड कर रहे तो आप उसे 15 मिनट तक एडिट कर सकते हे.

Instagram Add New Massage Feature

इसी को देखते हुए अब इन्स्ताग्राम भी इस फीचर को लांच कर रहा हे,बता दें की Instagram भी  अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर्स को ऐप में शामिल करता रहता है. इसी कड़ी में मेटा ने Instagram यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसके बाद अब इंस्टाग्राम यूजर्स भी व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं.

Instagram Add New Massage Feature Testing

बता दें की इस फीचर पर लंबे समय से  टेस्टिंग चल रही थी. इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए एक समय सीमा तय की गई है यानी आप कभी भी मैसेज को एडिट नहीं कर सकेंगे. नए अपडेट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज को भेजने के 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे. बता दें कि यह फीचर व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम पर काफी समय से है.और अब इन्स्ताग्राम पर भी ये लागु होने वाला है,

Instagram पर  ‘Backdrop Feature

जांनकारी के लिए बता दें की  Instagram के इस नए अपडेट के बाद यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  की मदद से बैकग्राउंड इमेज को बदल सकेंगे, हालांकि इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है. इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को ‘Backdrop’ नाम दिया गया है। अब ये तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा की ये फीचर कब तक ऐड किया जायेगा|

Exit mobile version