Site icon knowledgese

iQOO Neo9 Pro Launch In India: 50MP कैमरा, 12GB रैम सहित दमदार फीचर्स वाला भारत में लांच, कीमत हे कम!

iQOO Neo9 Pro Launch In India

iQOO Neo9 Pro Launch In India: जल्द ही भारत में ऐसा फ़ोन लांच होने वाला है जो की अपने दमदार फीचर से सभी को हैरान कर रहा है. बता दें की भारत में iQOO Neo9 Pro Launch हो गया है। यह निओ सीरीज में कंपनी की लेटेस्‍ट डिवाइस है और 6.78 इंच के 1.5K LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले के साथ आता  है।बता दें की इस फ़ोन में काफी दमदार डिस्‍प्‍ले  जो की 1 से 144Hz रिफ्रेश रेट के बीच स्विच कर सकता है। वही इस iQOO Neo9 Pro में आपको  Snapdragon 8 Gen 2 पैक दिया गया है.

फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यदि आप भी अपने लिए इस फ़ोन को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हमने iQOO Neo9 Pro Launch के बारे में जानकारी और iQOO Neo9 Pro Feature के बारे में पूरी जानकारी दी है, ताकि आपको इस iQOO Neo9 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल जाये.

iQOO Neo9 Pro Specifications (iQOO Neo9 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकरी)

iQOO Neo9 Pro Launch In India: 50MP कैमरा, 12GB रैम सहित दमदार फीचर्स वाला भारत में लांच, कीमत हे कम!

iQOO Neo9 Pro Specificaiton के बारे में बात करें तो बता दें की इस  iQOO Neo9 Pro में 6.78 इंच का 1.5K एलटीपीओ एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन (2800×1260 pixels) है। यह HDR10+, 3000 निट्स तक ब्राइटनैस ऑफर करता है। रिफ्रेश रेट 1 से 144Hz तक है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो की काफी दमदार फीचर वाला प्रोसेसर हे.  iQOO Neo9 Pro में 12 जीबी तक रैम है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर फनटच ओएस 14 की लेयर है।

iQOO Neo9 Pro Camera Quality (iQOO Neo9 Pro के कैमरा के बारे में जानकारी)

बता दें की iQOO Neo9 Pro में आपको काफी दमदार कैमरा मिला है, बता दें की 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है, वही इस फ़ोन में आपको  8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा इस फोन में दिया गया है। आईकू का कहना है कि यह डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकती है और नाइट मोड भी इसमें मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दियागया है जो की काफी क्लियर क्वालिटी का है।

iQOO Neo9 Pro Battery Power (iQOO Neo9 Pro की बैटरी के बारे में जानकारी)

iQOO Neo9 Pro को सर्विस देने के लिए इस फ़ोन में आपको 5160mAh बैटरी मिलती है जो की  120W की अल्‍ट्रा फास्‍ट चार्जिंग दी गई है, वही इस फ़ोन में फोन के लेदर मटीरियल दिया है, iQOO Neo9 Pro का कुल वजन 190 ग्राम हे.

iQOO Neo9 Pro Price In India (iQOO Neo9 Pro की भारत में क्या कीमत होगी?)

ये फोन आपको तीन स्‍टोरेज वेरिएंट में मिलेगा जो की  8GB + 128GB मॉडल की कीमत 35,999 रुपये हे. और यदि अप भी फ़ोन को  8GB + 256GB मॉडल में खरीदते है तो इस  की कीमत 37,999 रुपये होगी. और यदि आप 12GB + 256GB मॉडल को खरीदना चाहते हे तो इस की कीमत 39,999 रुपये है।

iQOO Neo9 Pro Launch Date In India (iQOO Neo9 Pro को भारत में कब खरीद सकते है?)

यदि आप ये iQOO Neo9 Pro  लेना चाहते हे तो बता दें की आप इस फ़ोन को  एमेजॉन और आईकू के ऑनलाइन स्‍टोर पर खरीद सकते है और अभी इस फ़ोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इस फोन की  सेल कल दिनांक 23 फरवरी से होगी, लेकीन यदि आप  8GB + 128GB मॉडल को लेना चाहते हे तो आप इस फ़ोन को 21 मार्च से ले सकते है.

Xiaomi 14 Launch Date In India: Xiaomi 14 को इस दिन से खरीद सकते हे, देखे फीचर और कीमत

Exit mobile version