Site icon knowledgese

itel P55+ 5G Launch: केवल 10000/- में कमाल के फीचर, 50 MP कैमरा और केवल 53 मिनट में फुल चार्ज, ये करेगा सब की छुट्टी!

itel P55+ 5G Launch

itel P55+ 5G Launch Date in India:  यदि आप भी ऐसा मोबाइल चाहते हे तो आपको बेहतरीन फीचर के साथ साथ कम प्राइस में मिले तो आपको हम इस पोस्ट में itel P55+ 5G के बारे में बताने जा रहे हे, जो की न केवल आपको फीचर अच्छा देता है बल्कि प्राइस में भी कम हे. बता दें की itel P55+ 5G में आपको  का बेहतरीन फीचर के साथ साथ कमाल का कैमरा मिल रहा है. यदि आप भी इस मोबाइल खरीदना चाहते हे तो इस पोस्ट में itel P55+ 5G Feature और itel P55+ 5G की लांच डेट और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई हे.

itel P55+ 5G Specification Details

बता दें की itel P55+ 5G एक शक्तिशाली UNISOC T606 प्रोसेसर का दावा करता है। जानकारी के लिए बता दें की इस आईटेल की वेबसाइट की आधिकारिक जानकारी से इस स्मार्टफोन में पेश किए जाने वाले विभिन्न फीचर्स का पता चलता है। यदि इस फ़ोन के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको 50 MP कैमरा, 5g सपोर्ट और शानदार डिसप्ले आती हे.

itel P55+ 5G Display Size

यदि itel P55+ 5G  में हम डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 1600 x 720 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 270 पीपीआई की पिक्सेल घनत्व वाली 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलेगी. जो की आपकी पिक्चर क्वालिटी को बेहतरीन बनाती है. इसी के साथ साथ इस फोन में आपको  90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले  का भी फायदा मिलेगा.

itel P55+ 5G Camera Quality

बता दें की itel P55+ 5G  में आपको 50 MP का डुअल वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो की 1080p FHD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट वाला शानदार कैमरा मिलेगा और  जो की  सेल्फी के लिए, फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 MP वाला कैमरा मिलेगा.

itel P55+ 5G Battery & Charger Support

इस itel P55+ 5G  में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। और चार्ज के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से 45W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया, ये मोबाइल केवल 53 मिनट में चार्ज हो जाता हे जो की कंपनी के द्वारा कहा जा रहा है. और एक बार चार्ज होने पर ये मोबाइल आपको  8 घंटे तक लगातार सर्विस देता है.

itel P55+ 5G Price in India

यदि आप भी इस मोबाइल को लेना चाहते हे तो ये itel P55+ 5G  मोबाइल आपको   ₹8,750 से ₹12,500 की बजट रेंज में मिल सकता है. अभी कंपनी ने कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है, हम केवल आपको एवरेज प्राइस बता रहे है.

itel P55 5G Launch Date in India

यदि बात करें itel P55+ 5G  की लांच की तो itel ने अपने आगामी 5G स्मार्टफोन, itel P55+ 5G की लॉन्च तिथि गुप्त रखी है। हालाँकि, सोशल मीडिया और समाचार स्रोतों के माध्यम से प्रसारित जानकारी संभावित जनवरी लॉन्च का संकेत देती है। लेकिन बहुत ही जल्द कंपनी itel P55+ 5G  को मार्किट में लांच कर सकती हे. 

Exit mobile version