JLab Studio Pro ANC Launch In India: आज कल जिसे देखो उसके पास हेडफोन मिलते हे, लेकिन अगर आपके पास सही हेद्फोने नहीं हे तो आपको न ही म्यूजिक का आनंद मिलेगा बल्कि और कान में भी समस्या आने लगेगी, इसी को देखते हुए JLab ने हाल ही JLab Studio Pro ANC Launch In India किया है जो की अपने फीचर से बाकि सभी को टक्कर दे रहा हे, इसे यदि एक बार चार्ज करते हे तो ये करीब 45 घंटे तक की सर्विस देता हे जो की बहुत होती है, वही इसके फीचर के सामने बड़े बड़े भी फ़ैल होते नजर आते है, लेकिन यदि आप भी अपने लिए ऐसे हेडफोन लेना चाहते हे जो की फीचर के अलावा सभी में दमदार हो तो आपके लिए हम इस पोस्ट में JLab Studio Pro ANC Launch In India और JLab Studio Pro ANC फीचर के बारे में जानकरी देने वाले है.
JLab Studio Pro ANC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
JLab Studio Pro ANC के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 4 अलग-अलग नॉयज कंट्रोल सेटिंग्स दी गई हैं, इनकी खास बात ये है की इससे यूजर्स बिना किसी रुकावट के अपने म्यूजिक, वीडियो या पॉडकास्ट का आनंदर ले सकते हैं। इसी के साथ साथ JLab Studio Pro ANC में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी-सी से 3.5 मिमी केबल के साथ केबल का इस्तेमाल करने का ऑप्शन दोनों मिलते हैं।
JLab Studio Pro ANC Battery Power ( JLab Studio Pro ANC की बैटरी के बारे में जानकारी)
JLab Studio Pro ANC बैटरी के बारे में बात करें तो बता दें की इन हेडफोन 45 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है, हेडफोन तीन EQ3 साउंड मोड JLab सिग्नेचर, बैलेंस्ड और बास बूस्ट जैसे फीचर भी देते है जो की बड़े बड़े हेद्फोन में आते है.
JLab Studio Pro ANC की कीमत
यदि बात करें JLab Studio Pro ANC की कीमत के बारे में तो ये भारत में करीब 10,525 रुपये के आस पास आएंगे.
[…] […]
[…] […]