Kawasaki w175 All Features:- कावासाकी ने अपनी एक और शानदार बाइक भारतीय बाजार में कुछ समय पहले लांच की थी, जिसका नाम Kawasaki w175 Ebony था, यह बाइक 177cc के सेगमेंट के दमदार इंजन और लुक के साथ भारत के लोगों को बहुत पसंद आ रही है | और यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है |
Kawasaki W175 में Feature क्या-क्या है
Kawasaki W175 इस बाइक की सुविधा में देखा जाए तो इस बाइक में बहुत से फीचर दिए गए हैं जैसे की इसकी डिस्प्ले में सिंगल चैनल, डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर, टेक्नोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं | इस बाइक में सिंगल सीट देखने मिलती है | सेफ्टी फीचर में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक में दिया जाता है |
Kawasaki W175 में ENGINE कैसा दिया है
Kawasaki W175 पावर देने के लिए 177 cc bs 6-2.0 Air-cooled, 4-stroke Single Cylinder इंजन आता है, जो कि इस इंजन को 13 PS के साथ torque of 13.2 Nm की पावर निकाल करके देता है | और यह इंजन बेहद दमदार इंजन है जो की राइडिंग बाइक में आता है | कावासाकी w175 का वजन इंजन को मिलाकर के 135kg का होता है |
Kawasaki w175 कि टॉप स्पीड और माइलेज कितना है
कावासाकी की इस बाइक की टॉप स्पीड 110 Kmph की है और 12लीटर की टंकी के साथ 45.0 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है |
Kawasaki W175 की भारत में कितनी कीमत है
Kawasaki W175 बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1,69,418 ऑन रोड कीमत है. और इस बाइक को आप सबसे कम एमी प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं, जिसमें 8,471 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीना की किस्त बनवा सकते हैं | इस किस्त मे प्रति महीने 5,812/- रुपए जमा करने होंगे और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 10 परसेंट का आएगा | इस किस्त में टोटल बैंक अमाउंट लोन 2,17,703/- रुपए का होगा |