Kawasaki W175 Street Price In India: यदि आपको लगता है की पल्सर और KTM की गाड़ियाँ ही शानदार और दमदार होती है, तो बता दें की अभी मोटरसाइकिल निर्माण की दुनिया में एक और कंपनी ने जो की अपनी गाडिओं से सभी का दिल जीत रखा है और वह है, कावासाकी कंपनी, बता दें की इस कंपनी ने ने भारत में कई उत्साही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। ये कंपनी शानदार गुणवत्तापूर्ण बाइक देने की प्रवृत्ति के साथ, कावासाकी ने गोवा में 2023 इंडिया बाइक वीक में रेट्रो-डिज़ाइन वाली कावासाकी W175 स्ट्रीट गाड़ी लांच की है जो की आज कल की गाड़ियों को धुल चटा देगी. बता दें की ये गाड़ी अपने फीचर से सभी लोगों का दिल जित रही है, लेकिन खास बात ये है की इस गाड़ी की कीमत इसके फीचर की तुलना मे बहुत ही कम हे, आज हम इस पोस्ट में आपको Kawasaki W175 Street Price In India के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
Kawasaki W175 Street Design (Kawasaki W175 Street डिजाईन के बारे में जानकारी)
यदि बात करें इस गाड़ी के डिजाईन के बारे में तो बता दें की ये गाड़ी शानदार आधुनिक डिजाईन के साथ साथ बहुत ही आकर्षक कौलिटी में आ रही है, बात करें यदि इस गाड़ी के लाइट के बारे में तो इस में एक गोल हेडलाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और स्प्रिंग सस्पेंशन हैं, जो इसके आकर्षक स्वरूप में योगदान करते हैं। रेट्रो आकर्षण से परे, W175 स्ट्रीट में आधुनिक विशेषताएं शामिल हैं, जो एक अद्वितीय और आकर्षक डिजाइन पेश करती है, जो की ओरो से बेहतर बनाती है.
Kawasaki W175 Street Specification (Kawasaki W175 Street स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी)
Kawasaki W175 Details | Kawasaki W175 Specification Details |
Fuel Tank Capacity | 10 Liters |
Mileage | 40-45 kmpl |
Engine | 177cc, Air-Cooled, 4-Stroke Engine |
Transmission | 5-Speed Gearbox |
Suspension (Front) | Telescopic Hydraulic Shock Absorber |
Suspension (Rear) | Adjustable Hydraulic Shock Absorber |
Price | 135,000/- |
Kawasaki W175 Street Engine & Range (Kawasaki W175 Street माइलेज की जानकरी)
Kawasaki W175 Street Engine के बारे में बात करें तो बता दें की इस गाड़ी में आपको 177cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो की 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलकर यह मजबूत पावरप्लांट प्रभावशाली 13.8 बीएचपी पावर और 13.2 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।माइलेज के मामले में ये गाड़ी एक लीटर में 40 से 45 किमी तक की रेंज का दावा करती है, जो की इसके फीचर और इंजन पॉवर के अनुसार अच्छा माइलेज है.
Kawasaki W175 Street Features (Kawasaki W175 Street फीचर की जानकारी)
फीचर के अनुसार भी ये गाड़ी दूसरी गाड़ियों से बेहतर साबित होती है, बता दें की अपने क्लासिक डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन के अलावा, 2024 कावासाकी W175 स्ट्रीट उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित है। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे शानदार फीचर मिलते है. वही ये गाड़ी नए वेरिएंट में बहुत अच्छी लगती है.
Kawasaki W175 Street Price In India (Kawasaki W175 Street की कीमत के बारे में जानकारी)
यदि बात करे इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो बता दें की इस गाड़ी की को आप केवल 135,000/- रूपये में अपने घर ला सकते ई, वही इस गाड़ी के लांच की बात करें तो ये गाड़ी भारत में 2023 में लॉन्च कि गयी थी, लेकिन इस गाड़ी की सेल 2024 में शुरू हुई। भारत में कावासाकी W175 स्ट्रीट की प्रारंभिक शोरूम कीमत ₹1.35 लाख से शुरू होती है, लेकिन यदि इस गाड़ी की कीमत आपको ज्यादा लगती है तो आप इस गाड़ी को Kawasaki W175 Street EMI प्लान से भी खरीद सकते हे, और अपने सपने पुरे कर सकते है.
First Honda Electric Scooter Launch: Hero ने किया 250 किमी. माइलेज वाला स्कूटर लांच,