Site icon knowledgese

Latest Mobile Launch In 2024: नए साल में ले सकते हे ये 2 जबरदस्त फीचर वाले फ़ोन, 24 GB रैम बेस्ट कैमरे वाला ये फ़ोन, देखे पूरी जानकारी

latest mobile in 2024

credit:- Nubia

Latest Mobile Launch In 2024:- यदि आप भी न्ए साल में नया मोबाइल करीदना चाहते हे तो हम आपके लिए 2 बेस्ट मोबाइल के बारे में जानकारी लेकर आये है ताकि आपको सही मोबाइल का चयन करने में कोई परेशानी न हो. 2024 में कदम रखने से पहले स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कुछ कंपनियां दिसंबर अंत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हालांकि लिस्ट बहुत लंबी नहीं है लेकिन स्मार्टफोन धांसू होने वाले हैं। जनवरी 2024 में स्मार्टफोन लॉन्च का सिलसिला एक बार फिर तेज होगा। लेकिन दिसंबर भी जाते जाते सरप्राइज देने वाला है। आइए जानते हैं दिसंबर 2023 के अंत में लॉन्च होने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स कोन से हे |

1. Nubia Z60 Ultra Feature

Nubia Z60 Ultra दिसंबर में लॉन्च होने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। जानकारी के लिए बता दें की यह फ़ोन 19 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है।यदि स्पेस की बात करे तो इस फ़ोन में में  LPDDR5x RAM होगी, साथ में UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती इसके अलावा इस फ़ोन में IP68 रेटेड के साथ कंपनी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कंपनी देने वाली है।  अब ये जानकारी तो इस मोबाइल का लांच होने के बाद ही पता चल पायेगी.

Nubia Z60 Ultra Camera Quality

लम्बे समय सर्विस के लिए इस मोबाइल में  6000mAh कैपिसिटी की होगीजो की  80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल होगा। फोन में एंड्रॉयड सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, और 64 मेगापिक्सल का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

2. Honor 90 GT Features

Honor 90 GT Features

Honor 90 GT: यदि दुसरे फोन की बात करें तो honor 90 GT हे  जो की  2023 के तीसरे हफ्ते में यह डिवाइस लॉन्च होने के लिए तैयार है। Honor 90 GT को कंपनी 21 दिसंबर को चीन में लौंच हो सकता हे इसी के साथ इस फ़ोन में Honor Pad 9 टैबलेट भी लॉन्च किया जाएगा, ऐसी खबर है। फोन Honor 80 GT का सक्सेसर होने वाला है। इस फ़ोन के फीचर के बात करें तो इस फ़ोन में  24GB रैम और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की पेअरिंग देखने को मिलने वाली है। फोन 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 3840Hz PWM डिमिंग होगी।

Honor 90 GT  Camera And Battery Power

Honor 90 GT स्पेसिफिकेशंस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी शामिल है जिसमें OIS सपोर्ट होगा। इसमें 100W तक फास्ट चार्जिंग की बात सामने आई है। फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ तीन कलर वेरिएंट आने की बात कही गई है।

Exit mobile version