Site icon knowledgese

Lenovo Legion Tab Price In India: 12 GB रैम और 6500 mAh की बैटरी के साथ हुआ लांच, फीचर दुसरे के मुकाबले हे दमदार!

Lenovo Legion Tab Price In India

Lenovo Legion Tab Price In India: यदि आप भी अपने लिए दमदार टेबलेट लेना चाहते है तो Lenovo Legion Tab कंपनी की ओर से लॉन्च कर दिया गया है।  बता दें की कंपनी ने इसे एंड्रॉयड गेमिंग टैबलेट के नाम से लांच कर रही है और इस टेबलेट में एक से बढ़कर एक फीचर दिए गये है जो की काफी दमदार क्वालिटी के है. बता दें की ये टेबलेट सिंगल कलर में आता है, और इसमें 8.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले इसमें दिया गया है, जो की काफी शानदार क्वालिटी का है.

इसके अलावा पॉवर देने के लिए टैबलेट में 6500mAh से ज्यादा कैपिसिटी वाली बैटरी दी गई है, जो की पुरे दिन तक सर्विस देती है, यदि आप भी इस टेबलेट को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में Lenovo Legion Tab Price In India और Lenovo Legion Tab Feature के बारे में जानकरी दी गई है,

Lenovo Legion Tab Feature Details (Lenovo Legion Tab फीचर के बारे में जानकारी)

Lenovo Legion Tab Feature Details (Lenovo Legion Tab फीचर के बारे में जानकारी)

Lenovo Legion Tab के फीचर के बारे में बात करें तो बता दें की Lenovo Legion Tab में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है, वही फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए  8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया  है।

पॉवर देने के लिए डिवाइस में 6,550mAh बैटरी है जिसके साथ में 45 वाट क्विक चार्जर है। इन्ही फीचर के अलावा टैबलेट में कंपनी ने USB Type-C, Bluetooth 5.3, और Wi-Fi 6E की कनेक्टिविटी भी दी गई है। इनके साथ साथ ही डिवाइस में DisplayPort 1.4 एक अन्य पोर्ट भी मिलता है जो डिवाइस के साथ अन्य डिस्प्ले डिवाइस जोड़ने के काम आता है।

Lenovo Legion Tab Price Details (Lenovo Legion Tab की कीमत के बारे में जानकारी)

Lenovo Legion Tab प्राइस के बारे में बात करें तो बता दें की  Lenovo Legion Tab को कंपनी ने सिंगल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट में पेश किया है और इस की कीमत भारत में लगभग 54,000 रुपये के आस पास हो सकती है वही इस टेबलेट को को आप Storm Grey कलर में खरीद सकते है।

Lenovo Legion Tab Feature (Lenovo Legion Tab के फीचर के बारे में जानकरी)

यदि बात करें इस टेबलेट में फीचर के बारे में तो बता दें की इस Lenovo Legion Tab में 8.8 इंच का QHD+ (3,200 x 1,800 pixels) रिजॉल्यूशन की शानदार डिस्प्ले दी गई  है जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, वही इस के साथ साथ इस टेबलेट में Lenovo PureSight गेमिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है जो की विजुअल्स को और ज्यादा आकर्षक बनाती है।

16 GB रैम और 50 मेघापिक्सेल कैमरा वाला ये फ़ोन होगा इस दिन लांच, फीचर है दमदार

Lenovo Legion Tab Storage ( Lenovo Legion Tab के स्टोरेज के बारे में जानकारी)

Lenovo Legion Tab में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है और इसी के साथ साथ 12 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। Lenovo Legion Tab की स्टोरेज को एक्सटर्नल कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते है। यह Android 13 आधारित UI पर चलता है।

Exit mobile version