Lenovo Yoga Pro Launch:इस लैपटॉप में मिल रहा आपको जबरदस्त स्पेसिफिकेशन,16 इंच की डिस्प्ले, देखे कीमत !  

 दोस्तों आपके लिए एक खुशखबरी उमड़कर सामने आई है दरसल हम बात कर रहे है Lenovo ने CES 2024 में कंवर्टिबल लैपटॉप , दरसल आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की मतलब Yoga सीरीज को लोंच किया है। फ़िलहाल  तीन लैपटॉप Yoga Pro 9i, Yoga Pro 7i और Yoga Pro 7 को लोंच किया गया हैं। जो यूजर के लिए एक अच्छा आप्शन सामने आया है !इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी डिटेल में बताते है !

Lenovo Yoga Pro 9i, Yoga Pro 7i And Yoga 7 Pro (2024) Price In India

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की Lenovo Yoga Pro 9i लैपटॉप की कीमत  $1,649 (लगभग 1,37,041 रुपये) है। यह लैपटॉपआपको बाजार में टाइडल टील और लूना ग्रे दो कलर ऑप्शन में उपलब्धहोने वाला है।और इसके साथ ही आपको  Lenovo Yoga 7 Pro की कीमत 1,349 डॉलर (लगभग 1,12,134 रुपये) है और यह  अप्रैल तक बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही आपको बता दे की  Yoga Pro 7i की कीमत 999 यूरो (लगभग 90,821 रुपये) है जो कि इस महीने से कुछ ही  EMEA मार्केट में उपलब्ध होने वाला है । यह दोनों लैपटॉप टाइडल टील और लूना ग्रे कलर ऑप्शन में हैं। जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से खरीद पाएंगे !

Lenovo Yoga Pro 9i (2024) Display Detail

Lenovo Yoga Pro Launch:इस लैपटॉप में मिल रहा आपको जबरदस्त स्पेसिफिकेशन,16 इंच की डिस्प्ले, देखे कीमत !  

दोस्तों यदि हम बात करे डिस्प्ले डिटेल के बारे में आपको इस लैपटॉप में बहुत ही शानदार डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है !Lenovo Yoga Pro 9i (2024) में 16 इंच की 3.2K आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3200 x 2000 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 165Hz है। डिस्प्ले प्योरसाइट प्रो टेक्नोलॉजी के साथ 400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट देने वाली मिलने वाली है।इसके साथ ही इसमें आपको  इसमें एक मिनी एलईडी डिस्प्ले ऑप्शन उपलब्ध होने वाला है, जो लैपटॉप की ब्राइटनेस को 1200 निट्स तक बढ़ा सकता है।जो कीमत के अनुसार बहुत ही अच्छा फीचर दिया हुआ है !

Lenovo Yoga Pro 9i (2024) Camera Quality

Lenovo Yoga Pro Launch:इस लैपटॉप में मिल रहा आपको जबरदस्त स्पेसिफिकेशन,16 इंच की डिस्प्ले, देखे कीमत !  

यदि इस लैपटॉप की कैमरा क्वालिटी की यदि बात की जाये तो Yoga Pro 9i में 5 मेगापिक्सल का वेबकैमरा, IR कैमरा और TOF इलेक्ट्रॉनिक कैमरा शटर दिया गया है जो कि ऑडियो कैप्चर करने के लिए 4 माइक्रोफोन से लैस है।इसके साथ ही आपको इस लैपटॉप में  अन्य फीचर्स में 4 सबवूफर के साथ 6 स्पीकर दिए गये है आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की कैमरा सेटअप के लिए Yoga Pro 7 और 7i में एक FHD वेबकैम, IR कैमरा और ToF कैमरा शटर के साथ बेहतर ऑडियो कैप्चर के लिए 4 माइक्रोफोन आपको इस लैपटॉप में दिए जा रहे है।

Lenovo Yoga Pro 7i (2024), Yoga 7 Pro (2024) Specification Detail

यदि हम बात करे इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन की तो Yoga Pro 7 और Yoga Pro 7i लैपटॉप में 14.5 इंच की 2.5K आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो है। Yoga Pro 7 में Intel Core Ultra 5/7/9 H सीरीज और Yoga Pro 7i में AMD Ryzen 8845HS प्रोसेसर दिया हुआ है।यह दोनों लैपटॉप विंडोज 11 पर चलते हैं। Yoga Pro 7i में NVIDIA GeForce RTX 4050 लैपटॉप GPU और Yoga Pro 7  में NVIDIA GeForce RTX 3050 लैपटॉप GPU ग्राफिक्स अपग्रेड मिलता है। इसके साथ ही यदि हम बात करेस्टोरेज की तो  स्टोरेज के लिए Yoga Pro 7i में 32GB तक LPDDR5X और Yoga Pro 7 में 16GB तक LPDDR5X है।इन दोनों मॉडल में 1 TB तक PCIe M.2 स्टोरेज दिया गया है !

Lenovo Yoga Pro 9i (2024) Connectivity Detail

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी दिए गये है  वाई-फाई 6ई, तथा  ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट,और  एचडीएमआई, यूएसबी-ए और एक ऑडियो कॉम्बो जैक भी इसमें दिया गया है। मल्टीलेटरल यूज़ के लिए आपको इस लैपटॉप में  180-डिग्री हिंज आता है।

Lenovo Yoga Pro 9i (2024) Processor Detail

दोस्तों यदि इस लैपटॉप की प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको इसमें बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मिलने वाला है यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5/7/9 H सीरीज प्रोसेसर पर काम करता है। यह विंडोज 11 पर काम करता है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU है। लैपटॉप 84Wh बैटरी से लैस है। इसमें 64GB LPDDR5X तक मेमोरी और 1TB PCIe M.2 तक स्टोरेज दी गई है। Yoga Pro 9i सबसे बेस्ट मल्टीटास्किंग और उचित स्टोरेज से लैस है। जो कीमत के हिसाब से आपको बहुत ही अच्छा मिलने वाला है !

Lenovo Yoga Pro 9i (2024) Dimension Detail

यदि हम बात करे इस लैपटॉप की बैटरी की तो इसमें आपको बहुत ही अच्छी बैटरी दी हुई है आपको Yoga Pro 7 और 7i में 73 WHr बैटरी दी गई है।और इसके साथ यदि बात करे डाइमेंशन की तो दोनों लैपटॉप  की लंबाई 326mm, चौड़ाई 227mm, मोटाई 15.6mm और वजन लगभग 1.49 किलोग्राम दिया गया है !

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेशसे हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में यही काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक https://knowledgese.com/ एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!