Madgaon Express Vs Swatantrya Veer Savarkar: ये तो सभी जानते है की 22 मार्च को सिनेमाघरों पर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और कुणाल खेमू निर्देशित ‘मडगांव एक्सप्रेस’ दोनों ही एक साथ रिलीज़ हुई थी,और रिलीज़ होने से पहले लोगों को लग रहा था की ये फ़िल्में शैतान के सामने टक्कर देगी, लेकिन टक्कर तो दूर उसके सामने टिक भी नहीं पाई, बता दें की इन दोनों फिल्मो का ऐसा हाल हुआ है की इन्होने अभी तक अपनी लागत के बराबर भी कमाई नहीं की है.
Madgaon Express Vs Swatantrya Veer Savarkar Day 7
बता दने की रणदीप हुड्डा ने अपनी इस फिल्म के लिए अपना वजन भी कम किया है और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से रणदीप ने अपने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. और रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा गया था. लेकिन ये फिल्म अपनी लागत 20 करोड़ भी निकाल नहीं पाई है. जो की बहुत बड़ी बातहे.
Swatantrya Veer Savarkar Day 7 ( स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने सातवे दिन कितनी कमाई की है?)
यदि रिपोर्ट की माने तो स्वातंत्र्य वीर सावरकर ने अपने 7वें दिन करीब 1.21 करोड़ रूपये की ही कमाई की हे जो की बहुत ही कम हे और इसी के साथ साथ इस फिल्म की कुल कमाई करीब 11.42 करोड़ रूपये हो गई है.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म की दिन के अनुसार कमाई
स्वातंत्र्य वीर सावरकरके पहले दिन शुक्रवार की कमाई | 1.05 |
स्वातंत्र्य वीर सावरकर के दुसरे दिन शनिवार की कमाई | 2.25 |
स्वातंत्र्य वीर सावरकर के तीसरे दिन रविवार की कमाई | 2.7 |
स्वातंत्र्य वीर सावरकर के चौथे दिन की कमाई | 2.15 |
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की पांचवे दिन की कमाई | 1.05 |
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की छठे दिन की कमाई | 1.00 |
स्वातंत्र्य वीर सावरकर की सातवे दिन गुरुवार की कमाई | 1.21 |
स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म की कुल कमाई | 11.42 CR |
Madgaon Express Day 7 Report ( मडगांव एक्सप्रेस ने 7वें दिन कितनी कमाई की हे?)
वही यदि कुणाल खेमू की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मडगांव एक्प्रेस’ की बात करें तो इस फिल्म ने भी कुछ खास कमाई नहीं की हे ये फिल्म भी अपनी लागत से दूर हे, इस फिल्म की कल लागत के बारे में बात करें तो ये फिल्म करीब 20 करोड़ रूपये की लागत से बनी है. लेकिन इस फिल्म ने अभी तक भी लागत नहीं निकाली है.
यदि रिपोर्ट की माने तो मडगांव एक्सप्रेस ने अपने 7वें दिन करीब 1.2 करोड़ रूपये की कमाई की हे और इसी के साथ साथ इस फिल्म की कुल कमाई करीब 13.5 करोड़ रूपये हो गई है. ये रिपोर्ट जानी मानी वेबसाइट sacnilk के अनुसार है.
Madgaon Express की दिन के अनुसार कमाई
मडगांव एक्सप्रेस के पहले दिन शुक्रवार की कमाई | 1.5 |
मडगांव एक्सप्रेस के दुसरे दिन शनिवार की कमाई | 2.75 |
मडगांव एक्सप्रेस के तीसरे दिन रविवार की कमाई | 2.8 |
मडगांव एक्सप्रेस फिल्म के चौथे दिन की कमाई | 2.6 |
मडगांव एक्सप्रेस फिल्म की पांचवे दिन की कमाई | 1.45 |
मडगांव एक्सप्रेस फिल्म के छठे दिन बुधवार की कमाई | 1.2 |
मडगांव एक्सप्रेस की सातवें दिन गुरुवार की कमाई | 1.2 |
मडगांव एक्सप्रेस फिल्म की कुल कमाई | 13.5CR |
[…] […]
[…] Madgaon Express Vs Swatantrya Veer Savarkar: शैतान ने किया दोनों फ… […]