Site icon knowledgese

Mahindra Thar 5-door Testing: टेस्टिंग के दौरान नज़र आई 5 Door वाली Mahindra Thar, कंपनी ने किये लुक और डिजाईन में शानदार बदलाव, देखे वायरल तस्वीरें!

Mahindra Thar 5-door Testing

Mahindra Thar 5-door Testing Image Viral: जो लोग महिंद्रा थार गाड़ी को खरीदना चाहते हे उनके लिए उनके लिए कंपनी जल्द ही अपना 5 डोर जल्द ही इंडियन मार्केट में उतरने वाली है. टेस्टिंग के दौरान ये ऑफ-रोड एसयूवी कई बार स्पॉट हुई है. थार 3 डोर से ये काफी अपडेटेड होगी. यहां तक की लुक और डिजाइन में भी बदलाव देखे जा सकते हैं. हाल ही में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा थार स्पॉट की गई है. इस पोस्ट में हम आपको न्यू Mahindra Thar 5-door में मिलने वाले फीचर के बारे में बताने जा रहे है.

Mahindra Thar 5-door Display

जैसा कि पहले ही जानकारी मिल रही थी, कि 5-डोर थार के इंटीरियर का सबसे बड़ा अपडेट एक नई बड़ी टचस्क्रीन के तौर पर देखने को मिलेगा. बेहतर इंटरफेस और ग्राफिक्स के साथ यह 10-इंच की यूनिट डैशबोर्ड काफी आकर्षक लगती है. इसमें री डिजाइंड डैशबोर्ड के साथ एसी वेंट, एचवीएसी कंट्रोल और नीचे की ओर टॉगल स्विच बैंड, जैसा कि तस्वीरों में देखा गया है अन्य फिजिकल बटंस के बैंड और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल भी रेगुलर थार के समान रखा गया है.

New Mahindra Thar 5-door Feature

जानकरी के लिए बतादें की न्यू महिंद्रा थार में आपको बेहतरीन फीचर मिलने वाले है बता दें की  केबिन में ज्यादा स्पेस होने के साथ ही ज्यादा सीटिंग कैपासिटी और बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा. इसके साथ ही इसमें प्रीमियम केबिन और काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान थार 5 डोर की स्पाई इमेज दिखी और इसमें बहुत कुछ पता चला.इसके अलावा आगे और पीछे कुछ डिजाईन में बदलाव किया गया है.

New Mahindra Thar 5-door Engine Power

यदि इस गाड़ी में इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको दमदार इंजन पहले भी मिलता था , और महिंद्रा थार 5-डोर को भी पुराने वेरिएंट के समान 2.2-लीटर डीजल (130 पीएस) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 पीएस) इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. साथ ही इस SUV के 5-डोर संस्करण को 4×4 के साथ वैकल्पिक 4×2 कॉन्फिरेशन भी मिलने की संभावना है.

Exit mobile version