Site icon knowledgese

Moto G Power 5G Launch In India: 8GB रैम और 5000 mAh की बैटरी के साथ होगा लांच, लिक हुए दमदार फीचर!

Moto G Power 5G
Moto G Power 5G Launch In India: आज कल जिसे देखो वो चाहते हे की उसके पास शानदार और दमदार मोबाइल हो, इसी के लिए  Moto G Power 5G इस साल के अंत में Moto G Power 5G को अपने अपग्रेड वर्जन के रूप में लॉन्च कर सकती है और इस मोबाइल में एक से बढ़कर एक फीचर होने वाले है. यदि बात करें हम अपकमिंग 2024 मोटो जी पावर 5जी केके बारे में तो बता दें की डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हुए थे, इस इस डिजाईन में एक से बढकर एक शानदार डिजाईन और फीचर की जानकारी मिली है. यदि आप भी अपने लिए ऐसा मोबाइल लाना चाहते हे जो की फीचर में सभी से आगे है तो आप को इस पोस्ट में Moto G Power 5G Launch In India और Moto G Power 5G Feature के बारे में जानकरी दी जा रही है.

Moto G Power 5G Specification Details (Moto G Power 5G स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी)

यदि बात करें हम इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो बता दें की अपकमिंग स्मार्टफोन 2023 Moto G Power 5G में मौजूद MediaTek Dimensity 930 का रीब्रांडेड चिपसेट जो की MediaTek Dimensity 7020 SoC के साथ लांच हो सकता है वही इसके साथ साथ इस फ़ोन में चिपसेट में 2.2GHz पर चलने वाले दो Cortex-A78 कोर और एफिशिएंसी के लिए 2.0GHz मिल सकते है जो की काफी दमदार फीचर होते है.

Moto G Power 5G Feature Details ( Moto G Power 5G के फीचर के बारे में जानकारी)

यदि बात करें इस मोबाइल के फीचर के बारे में तो बता दें की Moto G Power 5G नीले और बेज कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वही डिस्प्ले के लिए इस दमदार फ़ोन में  FHD+ (1,200 x 1,600 पिक्सल  डिस्प्ले दिया जा सकता है, पॉवर देने के लिए  30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग आता है। इसी के साथ साथ ये फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है में आ सकता है. अब Moto G Power 5G के बारे में पूरी जानकारी आपको इस मोबाइल के लांच होने के बाद ही पता चल पायेगी.

Moto G Power 5G Storage Details ( Moto G Power 5G स्टोरेज के बारे में जानकरी)

जानकारी के लिए बता दें की इस फ़ोन में 8GB रैम हो सकती है, और बता दें की इस फ़ोन में टेस्टिंग के समय स्मार्टफोन में Android 14 इंस्टॉल किया गया था। और यदि बात करें कैमरा के बारे में तो इस फ़ोन में 50 मेघपिक्सेल का दमदार कैमरा मिल सकता है.

आ गया सबसे सस्ता फ़ोन, जिसमे हे 5000 mAh की बैटरी और 6 GB रैम

Exit mobile version