Nail care tips:- आमतौर पर जब आप किसी पार्टी या Function से वापस लौटते हैं और मेकअप उतारते हैं ऐसे में नेल पॉलिश रिमूवर से नाखूनों को साफ करना एक आम बात है। पर आपको बता दें रिमूवर से नाखूनों को नुकसान पहुंचाता है। हमेशा यह Advise दी जाती है कि हो सके तो केमिकल से बने नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग ना ही करें तो बेहतर है। आज हम आपको नेल पॉलिश रिमूवर के कुछ ऐसे नुकसान बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप इसका प्रयोग नहीं करेंगे बल्कि नेल पालिश को आसानी से छुड़ाने के तरीके भी नीचे बने किए गए हैं।
बिना रिमूवर के कैसे साफ करें नेल पॉलिश
नेल पॉलिश लगाना एक बहुत ही आसान काम है पर उसे मिटाना और भी मुश्किल है। कई बार रिमूवर के ना होने पर आपको नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में टूथपेस्ट नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए अच्छा उपाय है। टूथपेस्ट का प्रयोग करके आप आसानी से अपने नाखूनों पर नेल पॉलिश को छुड़ा सकते हैं।
टूथपेस्ट से नेल पेंट छुड़ाने के उपाय
टूथपेस्ट से नेल पेंट छुड़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नाखूनों पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाना है और उसके बाद उसे ब्रश की सहायता से हल्का रगड़ कर छुड़ाना है। टूथपेस्ट लगाने के बाद उसे थोड़ी देर नाखूनों पर सेट होने दे उसके बाद ब्रश की मदद से उसे छुड़ाएं। ऐसा करने से नाखूनों से नेल पॉलिश आसानी से बाहर निकल जायगा।
इसके अलावा आप एक और तरीके का प्रयोग करके नेल पॉलिश को छुड़ा सकते हैं। एक चम्मच टूथपेस्ट में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस पेस्ट को थोड़ी देर मिक्स करने के बाद नाखूनों पर अच्छी तरह लगाएं और एक सामान्य ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ कर नेल पॉलिश को छुड़ाएं। इस पेस्ट से भी नेल पॉलिश आसानी से छूट जाएगी।
नेल पेंट रीमोवर
के अधिक उपयोग से आपकी नाखूनों की चमक खत्म हो सकती है। इससे नाखूनों को ओर त्वचा को भी नुकसान हो सकता है, जो दर्द का कारण बन सकता है। इससे आपकी हाथों की स्किन भी खराब हो सकती है। इसलिए जितना हो सके नेल पॉलिश रिमूवर के इस्तेमाल से बचें रहे।