Site icon knowledgese

New Kawasaki eliminator 450 launch: इन्तेजार हुआ ख़त्म, इस गाड़ी को देखकर सबके उड़े होश, जानिए पूरी जानकारी

New Kawasaki eliminator 450 Features and Specification

New Kawasaki eliminator 450 Launch In India: kawasaki गाड़ी के चाहने वाले के लिये अच्छी खबर सामने आ रही हे जो की इसके न्यू  डिजाईन और लुक के कारन हे.  कंपनी द्वारा यह टीजर लॉन्च हुआ है सोशल मीडिया पे कि वह भारतीय बाजार में एक नई बाइक को बहुत जल्द लॉन्च करने वाले हैं | जिसका नाम Kawasaki eliminator 450 है | इस बाइक का लुक रॉयल एनफील्ड और हिमालयन बाइको की तरह दिया गया है | इस बाइक की पेशकश इंडिया में गोवा शहर में हुए एग्जीबिशन में की गई | और इस शानदार राइडिंग बाइक का खुलासा किया गया | 

ताज़ा जानकारी के लिए बता दे की इस गाड़ी में  कंपनी की तरफ से आने वाली इस बाइक की बात करें तो | तो यह बाइक आपको दो कलर ऑप्शन में देखने मिलती है |  इस बाइक में 398 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाता है. जो की रीडिंग को स्मूथ बनता है | और कंपनी द्वारा इस बाइक में बहुत सारे फीचर डाले गए हैं जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम  और एलईडी हेडलैंप जैसे बहुत से नए फीचर इसमें दिए गए हैं | आगे कावासाकी एलिमिनेटर 450 की और जानकारी दी गई है |

New Kawasaki eliminator 450 का Engine पॉवर कैसे होगा?

जानकारी के लिए बता दें की कावासाकी के इंजन की बात करे तो इस बाइक को पावर देने के लिए 451 सीसी का 4 स्टॉक का पैरलल  ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन देखने  मिलता है | और ये इंजन आपको मैक्स पावर 48 PS @ 10000 rpm की निकल कर के देता है | और यह बाइक 6 गियर ट्रांसमिशन के साथ आती है |

New Kawasaki eliminator 450 के Feature कैसे होंगे?

कावासाकी एलिमेंट्री 450 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नए फीचर दिए गए हैं | जैसे की इंजन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,रेडियोलोजी अप्प, सिंगल लैंप हेडलाइट,एर्गो  फिट और गोल डिजिटल डिस्प्ले जैसे बहुत सारे फीचर इस बाइक में डाले गए हैं |

New Kawasaki eliminator 450 India में launch कब होगी?

कावासाकी एलिमेंट 450 के लॉन्च की बात करें तो यह बाइक के लांच होने की कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं है | लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक दिसंबर 31 2023 के बाद कभी भी लॉन्च की जा सकती है | क्योंकि यह बाइक बनकर तैयार है | 

New Kawasaki eliminator 450 का Design कैसा होगा?

कावासाकी की तरफ से आने वाली इस बाइक की डिजाइन को देखा जाए तो यह बाइक दो कलर ऑप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी, PEARL ROBOTIC WHITE, और PEARL STORM GRAY और  यह बाइक एक राइडिंग बाइक के डिजाइन में बनाई गई है | जिसमें आप लंबे समय तक इस बाइक पर बैठकर चला सकते हैं |

और एलिमिनेटर का डिज़ाइन कुछ हद तक पुराने बाइक एस से प्रेरित है | इस बाइक में एक अच्छी फिनिशिंग टच दिया गया और इस बाइक में दिए गए एलिमेंटरी के लोगों इस बाइक को यूनिक लुक देते हैं | और इस इस बाइक में किया गया कलर इस बाइक को दूर से ही एक स्टाइलिश बाइक के रूप में  दर्शाता है |

New Kawasaki eliminator 450 की price  क्या हे?

कावासाकी एलिमेंट 450 के प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा यह बताया गया कि इस बाइक की कीमत 6,649 डॉलर होगी जो की इंडियन रुपीस में 5 लाख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत होगी |

 

Exit mobile version