Site icon knowledgese

New Mahindra Scorpio Classic: पुरानी को भूल जाओगे, अब आई न्यू मॉडल और दमदार फीचर के साथ, देखे नई कीमतों की लिस्ट!

New Mahindra Scorpio Classic Feature

New Mahindra Scorpio Classic Feature: यदि आप भी महिंद्रा के यूजर हे तो बता दें की महिंद्रा ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी में ऐसे ऐसे फीचर ऐड किये है की आपको यकींन भी नहीं होगा, बता दें की इस साल महिंद्रा ने अपनी बेहतरीन गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने की शुरुआत कर दी है। और बता दें की ये गाड़ी हमेशा से ही लोगों के दिल के करीब रही है, अब इस कंपनी महिंद्रा ने अपनी महिंद्रा थार, XUV700, स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में भी कुछ रूपये की ज्यादा कर दिए है. जो की उसके फीचर के अनुसार है. यदि आप भी अपने लिए न्यू गाड़ी लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हम आपको New Mahindra Scorpio Classic Feature और New Mahindra Scorpio Classic New Price के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

2024 Mahindra Scorpio Classic Features (2024 Mahindra Scorpio Classic के फीचर कैसे है?)

2024 Mahindra Scorpio Classic Features (2024 Mahindra Scorpio Classic के फीचर कैसे है?)

इस गाड़ी में फीचर हमेशा से ही दमदार ही आते है लेकिन इस बार भी महिंद्रा ने इस गाड़ी में कुछ ज्यादा फीचर ऐड कर दिए है. इस गाड़ी में आपको 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और AUX कनेक्टिविटी के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट यूनिट, एलइडी डीआरएल यूनिट के फीचर दिए है। इसी के साथ साथ इस गाड़ी में आपको ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, केवल मोबाइल चार्जिंग, पीछे की यात्रियों के लिए एसी इवेंट और बेहतरीन लेदर सीट मिलता है।

2024 Mahindra Scorpio Classic Safety features (2024 Mahindra Scorpio Classic के सेफ्टी फीचर कैसे है?)

सेफ्टी फीचर के हिसाब से भी ये गाड़ी और गाड़ियों  से आगे हे  इसमें सामने की तरफ दो एयरबैग, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और नई अपडेट के बाद इसकी बिल्ड क्वालिटी, ABS के साथ EBD जैसे बदलाव कर दिए गये है.  ये गाड़ी पुरानी गाड़ी से लूकिंग के मामले और फीचर के मामले में आगे है.

2024 Mahindra Scorpio Classic Price (2024 Mahindra Scorpio Classic की 2024 में क्या कीमत है?)

इस गाड़ी में में कुछ बदलाव के साथ साथ कीमत में भी कुछ बढ़ोतरी हो गई है यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हे तो इस गाड़ी की कीमत में करीब 35000/- रूपये के आस पास की कीमत ज्यादा हो गई है. ये गाड़ी भारतीय बाज़ार में अनुसार  13.59 लाख रुपए से 17.35 लाख रुपए में मिल जाएगी. बाकि सभी गाड़ियों के मॉडल के अनुसार गाड़ियों की कीमत निचे दी गई है.

Mahindra Scorpio Classic Price List With Model ( Mahindra Scorpio की मॉडल के अनुसार कीमतें)

Scorpio Model Name Scorpio New Price List
S Model Price Rs 13.59 lakh
S 9-seater Model Price Rs 13.84 lakh
S11 CC Model Price Rs 17.35 lakh
S11 Model Price Rs 17.35 lakh

2024 Mahindra Scorpio Classic Engine (2024 Mahindra Scorpio Classic का इंजन कैसा है?)

बात जब भी इस Mahindra Scorpio Classic के Engine के बारे में आती हे तो पहले भी इस गाड़ी में दमदार इंजन था और अब भी इसमें बेहतरीन क्वालिटी का इंजन लगाया है. बता दें की इस गाड़ी को चलाने के लिए  बोनट के नीचे  2.2 लीटर डीजल इंजन लगाया है. वही इस गाड़ी का इंजन  132 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ये गाड़ी आपको  सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती हे वही । इसमें आपको कोई भी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा नहीं मिलती है। यही इंजन विकल्प का प्रयोग महिंद्र स्कॉर्पियो एन में भी किया जाता है जहां पर यह इसकी तुलना में अधिक पावर जेनरेट करती है।

Exit mobile version