Redmi 13C 5G Launch in India:- Redmi लॉन्च करने वाला है अपने नया फ़ोन Redmi 13C 5G, ये स्मार्टफोन बहुत ही कम बजट में लॉन्च हो सकता है। कंपनी अपने इस फोन को कुल 3 वेरिएंट में पेश करेगी। Redmi 13C 5G की शुरुआती प्राइस 7999/- हो सकती है। Redmi के पुराने वर्जन Redmi 13C में MediaTek G85 का GPU प्रोसेसर दिया गया था। वहीं रेडमी कंपनी के इस नए अपग्रेडेड वर्जन Redmi 13C 5G में आपको MediaTek Dimensity 6100 Plus का तगड़ा पावरफुल प्रोसेसर मिल रहा है। जो की स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को और बेहतर करता है। नीचे पढ़ें इस आगामी स्मार्टफोन के अन्य जानकारियां।
Redmi 13C 5G Overview
Ram:- 4 GB, 6 GB, और 8GB
Rom:- 128 GB, और 256 GB
Colour:- Starlight Black, Startrail Silver & Startrail Green
Fingerprint Lock:- Quick Unlock Fingerprint Scanner
Network:- 5G Supported in India & 4G VoLTE 3G, 2G
Redmi 13C 5G डिस्प्ले की क्वालिटी कैसी है
रेडमी के आने वाले नए स्मार्टफोन में डिस्प्ले के बारे में बात करें। तो इसमें आपको 6.74 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन (IPS LCD) 720×1600 Px (260 PPI) देखने को मिल जायेगा। और 90 Hz का रिफ्रेश रेट, स्मार्टफोन के सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जायेगा। Bezel-less के साथ Waterdrop Notch की सुविधा भी उपलब्ध है।
Redmi 13C 5G Battery & Charger कैसे है
रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जर की बात करें। तो इसमें 5000 mAh की वेरी गुड पावरफुल बैटरी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस फोन में 18W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन USB Type-C Port के साथ मिल जाएगा।
Redmi 13C 5G में कैमरा सेटअप कैसा होगा
रेडमी के नए स्मार्टफोन Redmi 13C 5G में कैमरा क्वालिटी की बात करें। तो इसमें आपको Dual Camera Setup देखने को मिल जायेगा। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 0.08 MP कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। वहीं सामने की ओर सेल्फी के लिए 5 MP Screen Flash कैमरा भी दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी 30 fps की सुविधा प्रदान की गई है।
Redmi 13C 5G में कोनसा प्रोसेसर होगा
इस फ़ोन में आपको MediaTek का Dimensity 6100 Plus With Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) प्रोसेसर देखने को मिल सकता है|
Redmi 13C 5G की भारत में कितनी कीमत होगी
रेडमी कंपनी के इस आगामी स्मार्टफोन के कीमतों के बारे में बात करें। तो यह स्मार्टफोन 3 अलग-अलग वेरिएंट में होगा तीनों कीमतों में परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसके पहले वेरिएंट 4 GB RAM 128 GB Internal Storage का कीमत लगभग 7,999 रुपए से शुरु हो सकता है। और दूसरे वेरिएंट 6 GB RAM 128 GB Internal Storage का कीमत लगभग 8,999 रुपए से शुरु हो सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8 GB RAM 256 GB Internal Storage का कीमत लगभग 10,499 रुपए से शुरू हो सकता है। जो की 10,499 रुपए में अच्छा खासा रैम और इंटरनल स्टोरेज का एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है।
Redmi 13C 5G भारत में कब लांच होगा
रेडमी के आगामी स्मार्टफोन Redmi 13C 5G के भारतीय मार्केट में लॉन्च दिनांक के बारे में बात करें। तो एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक ये स्मार्टफोन आने वाले 16 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च हो जाएगा। लॉन्च होते ही इस स्मार्टफोन को आप अमेजॉन पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।