यदि आप भी अपने लिए दमदार फ़ोन को लेना चाहते हे आपके लिए Nubia ने अपना नया स्मार्टफोन Nubia Mavericks 5G लॉन्च किया है जो कि एक अफॉर्डेबलप्राइस में है। साथ ही इस नए स्मार्टफोन में नूबिया ने बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश भी की जो की काफी दमदार है.इसी के साथ इस फोन में 12GB तक रैम है और डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलती है. वही इस फ़ोन में बैटरी भी काफी बड़ी है जो कि 5000mAh की हे. यदि आप भी इस फ़ोन को लेना चाहते हे तो इस पोस्ट में हमने Nubia Mavericks 5G Launch In India के बारे में जानकारी दी हे.
Nubia Mavericks price
जानकारी के लिए बता दें की Nubia Mavericks स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में पेश किया हे जिसकी शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत लगभग 9000 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत लगभग 11,700 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत लगभग 14,000 रुपये हे जो की बहुत ही सस्ता फ़ोन है.
Nubia Mavericks specifications
यदि बात करें इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो Nubia Mavericks 5G में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है।इस फ़ोन में Unisoc T760का चिपसेट दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 12 जीबी तक रैम दी है। साथ में 256 जीबी स्टोरेज दी है । फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो की 10W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Nubia Mavericks Camera Quality
कैमरा की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलताहे जो की काफी शानदार हे. इसमें कंपनी ने AI आधारित फोटोग्राफी फीचर्स दिए हैं। इसमें Neovision AI इमेजिंग सिस्टम है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह MyOS पर रन करता है। कंपनी फोन के साथ 48 महीने की वारंटी दे रही है