Nubia Red Magic 9 Pro Launch: यदि आप भी ऐसे मोबाइल की तलाश कर रहे हे जिसमे कैमरा के साथ साथ बाकि फीचर हो जबरदस्त तो आपके लिए Nubia Red Magic 9 Pro लांच हो चूका हे, जो की अपने शानदार फीचर से सब मोबाइल को दे रहा हे मात. यदि आप भी इस शानदार मोबाइल को लेना चाहते हे इस पोस्ट में हम इस फ़ोन के बारे में बताने जा रहे हे.
Nubia Red Magic 9 Pro Launch In China
आपकी जानकारी के लिए बता दें की Nubia ने बीते महीने चीन में Nubia Red Magic 9 Pro लॉन्च किया था। आज ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया है। यहां हम आपको Red Magic 9 Pro Feature और specification , price आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Red Magic 9 Pro Storage
ये फ़ोन स्टोरेज के मामले में भी आगे हे. बता दें की Red Magic 9 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले स्लीट वेरिएंट की कीमत 53,984/- है। और 16GB RAM+512GB स्टोरेज वाले स्नोफॉल और साइक्लोन वेरिएंट की कीमत 66,461/- है। Red Magic 9 Pro स्मार्टफोन 27 दिसंबर, 2023 से ग्लोबल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
Red Magic 9 Pro Launch Date In India
यदी हम इस फ़ोन के लोच डेट की बात करें तो यह स्मार्टफोन 3 जनवरी, 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो तीन कलर ऑप्शन स्लीट (ब्लैक), स्नोफॉल (सिल्वर) और साइक्लोन (ट्रांसपेरेंट) में उपलब्ध है, आप अपने अनुअर कलर का चयन कर सकते हे|
Red Magic 9 Pro Display Size
बता दें किस इस Red Magic 9 Pro में 6.8 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 960Hz तक टच रिस्पॉन्स है। यह 10-बिट कलर डेप्थ के साथ वाइब्रेंट विजुअल्स प्रदान करता है, जिसमें 100% DCI-P3 कलर गेमट और 1600 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो की न केवल देखने में बल्कि डिजाईन में भी अच्छा हे|
Red Magic 9 Pro Bettery And Processor
यदि प्रोसेसर की बात करें तो ये फ़ोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 750 जीपीयू से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Redmagic OS 9.0 पर काम करता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो की सर्विस में बहुत ज्यादा होगी |
Red Magic 9 Pro Camera Quality
कैमरा सेटअप की बात करें तो Red Magic 9 Pro के रियर में सैमसंग GN5 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ऑडियो सेटअप के मामल में 3 माइक्रोफोन के साथ, ड्यूल 1115K स्पीकर और DTS:X अल्ट्रा सपोर्ट शामिल हैं।
Red Magic 9 Pro Hight And Weight
डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.98 मिमी, चौड़ाई 76.35 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 229 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम कार्ड, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.4, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं।