Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Launch In India

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Launch In India:- जल्द ही ये फ़ोन होगा भारत में लॉन्च, अगर आपको भी गेमिंग करना पसंद है और गेम खेलने का शौक हैं, तो ये फोन आपके लिए बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है। इस फोन में गेमिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का शानदार प्रोसेसर मिलता है। जो गेमिंग के लिए बहुत ही बढ़िया है। आखिर कब होगा ये धासु फ़ोन लांच|

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G में Display कैसी दी गई है

Nubia के इस फोन में आपको 6.8 इंच 1116×2480 Px, (400 PPI) का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा। साथ में Bezel-less को भी शामिल किया गया है। इस फोन का डिस्प्ले बहुत ही स्मूथ और क्लीन देखने को मिल जायेगा।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G में Battery, और Charger कैसे है

Nubia के इस फोन में बैटरी के बारे में बात करें। तो इसमें आपको 5500 mAh लिथियम पोलिमर का पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगा। साथ में चार्जिंग के लिए। 165W का फास्ट चार्जिंग USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को पूरा चार्ज होने में लगभग 35 से 40 मिनट तक का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर आप इस फोन को 11 घंटे से लेकर 12 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Storage, और Ram

इस फ़ोन में आपको 16 GB ram के साथ 256 GB का स्टोरेज भी मिलता है|

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: सभी गेमिंग स्माटफोन का बाप है, ये स्मार्टफोन

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G में Camera सेटअप कैसा दिया गया है

तगड़े गेमिंग स्माटफोन Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G में कैमरा भी काफी तगड़ा दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP मैक्रो कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। 8K 30fps का सुविधा दिया गया है। अगर आप गेमिंग के साथ-साथ वीडियो क्रिएट भी करना चाहते हैं। तो ये फोन आपके लिए पर्याप्त होगा वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको अलग से कैमरा लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इस फोन में सेल्फी के लिए सामने की ओर 16 MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सामने की ओर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी 30 fps का सुविधा मिल रहा है।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G में Processor कोनसा दिया गया है

इस फ़ोन में आपको Qualcomm का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) का प्रोसेसर मिलता है|

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Launch Date in India

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G की भारत में कितनी कीमत होगी

गेमिंग स्माटफोन Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G के कीमतों के बारे में बात करें। तो ये फोन भारतीय मार्केट में लगभग 65,390 में लॉन्च हो सकता है। ये कीमत फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक है। लॉन्च होने के बाद कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G भारत में कब लांच होगा

ये तगड़ा पावरफुल गेमिंग स्माटफोन कब लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। हालांकि कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक ये फोन आने वाले साल 2024 में 9 मई को लॉन्च हो सकता है।

Latest News Update

By Mahesh Bamniya

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम महेश बामनिया है और मैं मध्यप्रदेश से हूँ। मैंने सन 2019 में ब्लॉगिंग शुरू की थी, और आज भी में ये काम करता हूँ । अभी मेरे पास फ़िलहाल कई Website हे जिसमे से एक knowledgese.com एक हे। इस वेबसाइट के द्वारा में Entertaiment, Gadgets, Finance, Health से सम्बंधित जानकारी देने की कोशिश करता हूँ, और इनसे जुड़ी हर जानकारी आप तक सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये फ़ोन केवल 10000/- हजार से कम में लॉन्च, जल्दी करे 5000 mAh बैटरी, 4 GB रैम के साथ 20W चार्जिंग वाला फ़ोन जल्द ही भारत में लांच 8GB रैम, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला ये फ़ोन हे बहुत ही सस्ता MG Comet EV को मात्र 1 लाख में ला सकते है आपके घर जो फुल चार्ज पर देगी 230 की.मी .का माइलेज TVS iQube Electric Scooter पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ऑफर सिमित समय के लिए है iPhone 16 Pro Max की Battery में हो सकता है बड़ा बदलाव ग्रेफाइट पैड्स के बजाय ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल Vivo Y200e 5G का ये नया धांसू फोन जिसके फीचर जानकर उड़ जायेंगे आपके होश 160 CC के शानदार इंजन के साथ Hero ने कर दिया अपना एक स्कूटर लांच! 67 किमी. के माइलेज के साथ भारत में आ गयी है TVS Raider 125 Flex Fuel! इस दिन रिलीज़ होगी शाह रुख खान की Dunki OTT पर!